Arjun Tendulkar Net Worth: सचिन तेंदुलकर के बेटे और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर अपनी सगाई को लेकर सुर्खियों में हैं. 25 वर्षीय अर्जुन ने बचपन की दोस्त सानिया चंडोक के साथ एक प्राइवेट तरीके से सगाई की है, जिसमें दोनों परिवारों और कुछ खास दोस्तों ने शिरकत की. मैदान के अंदर और बाहर, अर्जुन की जिंदगी काफी चर्चा में रहती है, खासकर उनकी नेटवर्थ और लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर चर्चाएं होती हैं.आइए जानते हैं उनकी करोड़ो की कमाई के बारे में
कितनी है अर्जुन तेंदुलकर की नेटवर्थ?
मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन तेंदुलकर की कुल नेटवर्थ 22 करोड़ रुपये के आस-पास आंकी गई है. उनकी कमाई का सबसे बड़ा जरिया इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) है, जहां से वह खूब पैसा कमाते हैं.
2021 में मुंबई इंडियंस की टीम ने अर्जुन को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था.
2022 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 30 लाख रुपये में दोबारा अपने साथ जोड़ा.
पिछले 5 सालों में अर्जुन IPL से करीब 1.40 करोड़ रुपये कमा चुके हैं.
घरेलू क्रिकेट से भी होती है कमाई
अर्जुन घरेलू सीरीज से भी अच्छी-खासी कमाई कर लेते हैं. अर्जुन रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली टी-20 जैसे टूर्नामेंट में गोवा के लिए खेलते हैं.
घरेलू क्रिकेट से अर्जुन सालाना करीब 10 लाख रुपये कमाते हैं. उनकी सालाना इनकम लगभग 50 लाख रुपये है, जिसमें से 75-80 प्रतिशत IPL से और बाकी 20-25 प्रतिशत घरेलू क्रिकेट से आता है.
मुंबई और लंदन में आलीशान घर
अर्जुन अपने पिता सचिन तेंदुलकर के साथ मुंबई के पॉश इलाके में 6000 वर्ग फीट में बने शानदार बंगले में रहते हैं. इस घर में कई मंजिलें, दो बेसमेंट, एक छत, हरा-भरा गार्डन, मॉडर्न लिविंग रूम और डाइनिंग एरिया है.
सचिन ने यह घर 2007 में 39 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिसकी आज के समय में मौजूदा कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये है. इसके अलावा, सचिन तेंदुलकर के पास लंदन में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के पास एक शानदार अपार्टमेंट भी है. यहां सचिन का पूरा परिवार अक्सर छुट्टियां बिताने जाता है. इसी इलाके में सचिन की क्रिकेट एकेडमी भी है, जहां अर्जुन प्रैक्टिस करते हैं.