भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज ने अपने खेल के दम पर दुनिया भर में खास पहचान बनाई है. आज क्रिकेट जगत का हर दिग्गज उनकी तारीफ़ करता है. सिराज की कमाई भी पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है, आज वह करोड़ों रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. महंगा घर, महंगी कारें, आज उनके पास सबकुछ है. बीसीसीआई से उन्हें सालाना करोड़ों रुपये मिलता है, आईपीएल से भी उनकी मोटी कमाई होती है. इसके आलावा ब्रांड डील से भी वह काफी पैसा कमाते हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज छाए रहे, उन्होंने सबसे ज्यादा 23 विकेट लेकर ऐतिहासिक प्रदर्शन किया. आखिरी टेस्ट में उन्होंने 9 विकेट लिए. सिराज की ब्रांड वैल्यू इससे और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है. चलिए आपको बताते हैं अभी वह कितनी संपत्ति के मालिक हैं, और उन्हें आईपीएल और बीसीसीआई से कितनी सैलरी मिलती है.
BCCI मोहम्मद सिराज को कितनी सैलरी देता है?
बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2024-25 में सिराज ग्रेड-ए में शामिल किए गए. इस केटेगरी में शामिल प्लेयर्स को बीसीसीआई सालाना 5 करोड़ रुपये देता है. इसके आलावा उनकी मैच फीस अलग से होती है.
एक मैच में खेलने के लिए भारतीय क्रिकेटर्स को कितने रुपये मिलते हैं?
- एक टेस्ट के लिए- 15 लाख रुपये
- एक ODI के लिए 7 लाख रुपये
- एक T20I के लिए- 3 लाख रुपये
मोहम्मद सिराज IPL सैलरी
मोहम्मद सिराज पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए खेले थे, इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे. देखें उनकी किस सीजन कितनी सैलरी थी.
- 2017: SRH- 2.60 करोड़ रुपये
- 2018 से 2021: RCB- 2.60 करोड़ रुपये
- 2022 से 2024: RCB- 7 करोड़ रुपये
- 2025: GT- 12.25 करोड़ रुपये
मोहम्मद सिराज की कुल संपत्ति
सिराज ने 2017 में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था, ये टी20 मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ राजकोट में खेला गया था. जनवरी 2019 में वनडे (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) में दिसंबर 2020 (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) में सिराज ने टेस्ट डेब्यू किया.
OneCricket ने विभिन्न सोर्स के हवाले से अपनी रिपोर्ट में मोहम्मद सिराज की कुल नेट वर्थ 57 करोड़ रुपये बताई है.
मोहम्मद सिराज का आलीशान घर
रिपोर्ट्स के अनुसार मोहम्मद सिराज के पास कई सम्पत्तियां हैं. हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित फिल्म नगर में उनका आलीशान घर है, जिसकी कीमत 13 करोड़ रुपये बताई गई है. सिराज इसी साल इस घर में शिफ्ट हुए हैं.
मोहम्मद सिराज की ब्रांड एंडोर्समेंट से भी होती है मोटी कमाई
सिराज कई ब्रांड्स के साथ जुड़े हुए हैं, यहां से भी उनकी तगड़ी कमाई होती है. OneCricket ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि My11Circle, Be O Man, CoinSwitchKuber, MyFitness, SG, Nippon Paint, ThumsUp जैसी कंपनियों के साथ जुड़े हुए हैं.
मोहम्मद सिराज के पास हैं लक्ज़री कार
इसी रिपोर्ट में बताया गया कि मोहम्मद सिराज के पास कई लक्ज़री कार हैं, जिनकी कीमत करोड़ों रुपये में हैं. उनके पास ये कारे हैं और उनकी कीमत लगभग वही है, जो लिस्ट में दी गई है.
- Range Rover Vogue- 2.40 करोड़ रुपये
- BMW 5-Series Sedan- 69 लाख रुपये
- Mercedes-Benz S-Class- 1.80 करोड़ रुपये
- Toyota Corolla- 20 लाख रुपये
- Mahindra Thar- 15 लाख रुपये