ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज TIO Stadium में खेला जाएगा. ये इस स्टेडियम में खेला जाने वाला पहला टी20 मैच होगा, इससे पहले यहां आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच 18 साल पहले खेला गया था. जानिए आज होने वाले क्रिकेट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में किस ऐप पर होगी? भारतीय समयनुसार ये मैच कितने बजे से शुरू होगा, पिच रिपोर्ट और स्क्वॉड की डिटेल.
TIO Stadium में 2 टेस्ट और 4 वनडे मैच खेले जा चुके हैं. आखिरी वनडे 2008 में खेला गया था, उसके बाद से यहां आज पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला जाएगा. बतौर कप्तान मिचेल मार्श और एडेन मार्क्रम आमने सामने होंगे. साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, 3 टी20 मैचों के बाद दोनों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी.
AUS vs SA 1st T20 किस स्टेडियम में खेला जाएगा?
Tio Stadium, Darwin (Australia).
AUS vs SA 1st T20 भारत में कितने बजे से शुरू होगा?
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका पहला टी20 भारत में दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा. 2:15 पर टॉस होगा.
दोनों टीमों का स्क्वॉड
ऑस्ट्रेलिया T20 स्क्वॉड: मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल ओवेन, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, सीन एबॉट, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू कुहनेमन.
साउथ अफ्रीका T20 स्क्वॉड: एडन मार्क्रम (कप्तान), रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, जॉर्ज लिंडे, प्रीनेलन सुब्रायेन, कॉर्बिन बॉश, कैगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी, सेनुरान मुथुसामी, नकाबायोमजी पीटर, क्वेना मफाका, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस.
AUS vs SA 1st T20 का लाइव प्रसारण भारत में किस चैनल पर हो रहा है?
भारत में इस मैच का लाइव प्रसारण किसी चैनल पर नहीं हो रहा है. लेकिन फैंस ऐप पर इस मैच को लाइव देख सकते हैं.
AUS vs SA 1st T20 की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में किस ऐप पर हो रही है?
भारत में ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर हो रही है.
One Last Push! 💪
The Proteas men are wrapping up preparations before the first T20I showdown with Australia tomorrow. 🏏🇿🇦#WozaNawe pic.twitter.com/vSA15dhrch
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) August 9, 2025
TIO Stadium, Darwin पिच रिपोर्ट
18 साल बाद इस ग्राउंड पर कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला जा रहा है, कुल 6 ही मैच अभी तक (2 टेस्ट और 4 वनडे) यहां पर खेले गए. आज होने वाला मैच यहां पहला टी20 मैच है. उम्मीद है यहां की पिच पर बाउंस देखने को मिलेगा, जो तेज गेंदबाजों को मदद करेगी. हालांकि आउटफील्ड तेज रहने की उम्मीद है, गेंद अच्छे से बल्ले पर आने की भी संभावना है जो बल्लेबाजों को राहत देगी. पहली पारी में यहां 180-190 रन बनाना सही रहेगा, दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए इतना लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं रहेगा.