एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड में कई बड़े नाम शामिल हैं, लेकिन कई नामी खिलाड़ियों को बाहर भी रखा गया है. कप्तान सूर्यकुमार यादव पहली बार किसी मल्टी-नेशन टूर्नामेंट में भारतीय टीम की अगुआई कर रहे होंगे और उन्हें उपकप्तान शुभमन गिल का भी भरपूर साथ मिलेगा. बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी और ऑलराउंड डिपार्टमेंट को दुरुस्त करने का प्रयास किया गया है. यहां आपको जानकारी मिलेगी कि एशिया कप की टीम में किस राज्य के कितने खिलाड़ियों को जगह मिली है.
महाराष्ट्र-गुजरात के सबसे ज्यादा खिलाड़ी
एशिया कप की टीम में महाराष्ट्र और गुजरात के सबसे ज्यादा खिलाड़ी हैं. कप्तान सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और जितेश शर्मा महाराष्ट्र से आते हैं, वहीं हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह गुजरात से हैं.
वहीं टीम में पंजाब और उत्तर प्रदेश के दो-दो खिलाड़ी रहेंगे. उपकप्तान शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा पंजाब के खिलाड़ी हैं. कुलदीप यादव और रिंकू सिंह यूपी से आते हैं. तेलंगाना, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, केरल और दिल्ली से एशिया कप स्क्वाड में एक-एक प्लेयर है.
एशिया कप टीम में किस राज्य के कितने खिलाड़ी?
सूर्यकुमार यादव – मुंबई, महाराष्ट्र
शुभमन गिल – फाजिल्का, पंजाब
अभिषेक शर्मा – अमृतसर, पंजाब
तिलक वर्मा – हैदराबाद, तेलंगाना
हार्दिक पांड्या – सूरत, गुजरात
शिवम दुबे – मुंबई, महाराष्ट्र
अक्षर पटेल – आनंद, गुजरात
जितेश शर्मा – अमरावती, महाराष्ट्र
जसप्रीत बुमराह – अहमदाबाद, गुजरात
अर्शदीप सिंह – गुना, मध्य प्रदेश
वरुण चक्रवर्ती – बीदर, कर्नाटक
कुलदीप यादव – उन्नाव, उत्तर प्रदेश
संजू सैमसन – तिरुवनंतपुरम, केरल
हर्षित राणा – घेवरा, दिल्ली
रिंकू सिंह – अलीगढ़, उत्तर प्रदेश
एशिया कप का भारतीय स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह
यह भी पढ़ें:
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान से मैच खेलने पर सवाल पूछने से रोका? जानें किसने की दखलअंदाजी