Border-Gavaskar Trophy 2024-25: भारतीय सरजमीं पर न्यूजीलैंड ने 3-0 से टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया. भारतीय टीम की शर्मनाक हार के लिए टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को जिम्मेदार माना जा रहा है. इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने अहम मौकों पर निराश किया. टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज लगातार फ्लॉप होते रहे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली कीवी स्पिनरों के सामने बेबस और लाचार नजर आए. न्यूजीलैंड के लिए स्पिनर एजाज पटेल के अलावा ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सैंटनर ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया का सूपड़ा साफ कर दिया.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों के पास स्पिन गेंदबाजी का कोई जवाब नहीं था. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ महज 10 की एवरेज से रन बना सके. वहीं, टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने कीवी स्पिनरों के खिलाफ 13 की एवरेज से रन बनाए. अब सवाल है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा और विराट कोहली का क्या होगा? ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा और विराट कोहली के सामने अनुभवी नॉथन लियोन होंगे. जिस तरह कीवी स्पिनरों के सामने रोहित शर्मा और विराट कोहली बेबस और लाचार नजर आए, उसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नॉथन लियोन बड़ी चुनौती बन सकते हैं.
हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाजों ने स्पिनरों के सामने दमदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में स्पिनरों के खिलाफ 49.50 की एवरेज से रन बटोरे. जबकि लंबे वक्त बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने वाले ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने कीवी स्पिनरों के खिलाफ 49.50 की एवरेज से रन बनाए. इसके अलावा शुभमन गिल ने कीवी स्पिनरों के खिलाफ 29.50 की एवरेज से बन बटोरे. जबकि भारतीय टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने कीवी स्पिनरों के खिलाफ 25.50 की एवरेज से रन बनाए.
ये भी पढ़ें-