कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश ने पूरे देश में बहस छेड़ दी है. कोर्ट ने साफ कहा है कि आवारा कुत्तों को अब शेल्टर होम में रखा जाए और उन्हें सड़कों पर खुले में न छोड़ा जाए. इस फैसले पर लोगों की राय बंटी हुई है, कुछ इसे सराह रहे हैं तो कुछ नाराजगी जता रहे हैं. अब इसी मुद्दे पर भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने भी अपनी बात रखी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर कुत्तों के प्रति अपना खास प्यार जताया है.

रितिका ने क्या कहा?

रितिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मंगलवार को स्टोरी शेयर की. रितिका ने लिखा, “वे इसे खतरा कहते हैं, हम इसे धड़कन कहते हैं. आज सुप्रीम कोर्ट ने कहा- दिल्ली-एनसीआर की सड़कों से हर आवारा कुत्ते को हटाकर बंद कर दो. न धूप, न आजादी, न वे पहचान वाले चेहरे जिन्हें वे हर सुबह देखते हैं. लेकिन ये सिर्फ ‘आवारा कुत्ते’ नहीं हैं. ये वही हैं जो आपकी चाय की दुकान के बाहर बिस्किट के इंतजार में बैठे रहते हैं. ये दुकानदारों के लिए रात के मौन पहरेदार हैं. ये बच्चे स्कूल से लौटते हैं तो खुशी से अपनी पूंछ हिलाते हैं. ये इस ठंडी, बेपरवाह शहर में गर्माहट हैं.”

रितिका ने आगे लिखा, “हां, समस्याएं हैं- काटना, सुरक्षा का डर- लेकिन पूरे एक समुदाय को पिंजरे में बंद करना समाधान नहीं, बल्कि मिटा देना है. सही उपाय? बड़े पैमाने पर नसबंदी अभियान, नियमित टीकाकरण, सामुदायिक भोजन स्थल और गोद लेने के कार्यक्रम. सजा नहीं, कैद नहीं. एक समाज जो अपने बेजुबानों की रक्षा नहीं कर सकता, वह अपनी आत्मा खो रहा है. आज कुत्तों की बारी है। कल… किसकी होगी? अपनी आवाज उठाइए, क्योंकि इनके पास आवाज नहीं है। कृपया इसे शेयर करें. 

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

सुप्रीम कोर्ट ने अवारा कुत्तों के काटने से जुड़े केसों का संज्ञान लेते हुए आदेश दिया की दिल्ली और आस-पास मौजूद शहरों के अवारा कुत्तों को 6 से 8 हफ्तों के अंदर सड़कों से हटाया जाए. कोर्ट ने आवारा कुत्तों की वजह से हो रही समस्या को खतरा बताया. कोर्ट ने कहा कि छोटे बच्चों और नवजातों को किसी भी कीमत पर आवारा कुत्तों के काटने और रेबीज के खतरे से दूर रखना होगा.

यह भी पढ़ें-

इस साल भारत में खेला जाएगा वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप, इन तीन भारतीय खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें





Source link