IPL 2024: कुलदीप यादव और ट्रिस्टन स्टब्स आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं. चूंकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 पास आ रहा है, ऐसे में दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर स्टब्स का एक बयान चर्चा का विषय बन गया है. ये खिलाड़ी अक्सर नेट्स में एक-दूसरे का सामना करते हैं, लेकिन ट्रिस्टन स्टब्स ने बताया है कि बहुत कहने के बाद भी कुलदीप उन्हें गेंदबाजी करने से पीछे हट रहे हैं. बता दें कि स्टब्स ने इस सीजन DC के लिए 12 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 188 से भी अधिक के स्ट्राइक रेट से 318 रन बनाए हैं.
‘कुलदीप मुझसे दूर भाग रहे हैं’
एक पॉडकास्टपर ट्रिस्टन स्टब्स से पूछा गया कि क्या कुलदीप यादव उन्हें नेट्स में परेशान कर रहे हैं. स्टब्स ने बताया, “वो मुझे गेंद ही नहीं डाल रहे हैं. मैंने कई बार कोशिश की है कि मैं उनकी गेंद खेलूं, लेकिन वो मेरे सामने बॉलिंग नहीं कर रहे हैं. वो शायद अपनी बॉलिंग को मेरे लिए एक मिस्ट्री बनाकर रखना चाहते हैं. मैंने कई बार कोशिश की है लेकिन वो मेरे सामने नहीं आ रहे हैं. मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता, लेकिन ऐसा लगता है जैसे वो वर्ल्ड कप के नजरिए से ऐसा कर रहे हैं.” ऐसा लगता है जैसे कुलदीप विदेशी खिलाड़ियों के सामने अपने सभी पत्ते नहीं खोलना चाह रहे हैं.
KULDEEP YADAV 😄👌
– Kuldeep doesn’t bowl his secret weapons in nets for practice during IPL….!!!! pic.twitter.com/bgsjtUH6IH
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 11, 2024
अच्छी लय में हैं कुलदीप यादव
कुलदीप यादव टी20 वर्ल्ड कप से पूर्व अच्छी लय में चल रहे हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अभी तक 9 मैच खेले हैं, जिनमें वो 14 विकेट चटका चुके हैं. दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पॉन्टिंग भी कुलदीप की जमकर तारीफ कर चुके हैं. ऐसे में कुलदीप का भारत के वर्ल्ड कप स्क्वाड में होना भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है. मगर आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ में जाने की राह कठिन दिख रही है. सीजन में 3 बार स्लो ओवर रेट के दोषी पाए जा चुके DC के कप्तान ऋषभ पंत को एक मैच के लिए बैन कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: