KL Rahul Suniel Shetty New Property: भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने अपने ससुर यानी सुनील शेट्टी के साथ मिलकर 7 एकड़ जमीन खरीद ली है. उन्होंने पश्चिमी ठाणे के ओवाले इलाके में यह जमीन का टुकड़ा खरीदा है. भारत में प्रॉपर्टी का डाटा रखने वाली कंपनी ‘स्क्वायर यार्ड्स’ के मुताबिक राहुल और शेट्टी द्वारा यह प्रॉपर्टी मार्च 2025 में खरीदी गई, जिसके लिए उन्होंने 9.85 करोड़ रुपये की राशि अदा की है. इसके लिए उन्हें 68.96 लाख रुपये की स्टैम्प ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन के लिए 30 हजार रुपये देने पड़े.

पश्चिमी ठाणे में ओवाले क्षेत्र घोड़बंदर रोड के समीप स्थित है. यह क्षेत्र मुंबई, ठाणे और पश्चिमी इलाकों में स्थित नगरों के लिए बिजनेस की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. आपको याद दिला दें कि राहुल और उनकी वाइफ आथिया शेट्टी ने पिछले साल बांद्रा की पाली हिल के संधू पैलेस में 3,350 स्क्वायर फीट का लग्जरी अपार्टमेंट भी खरीदा था, जिसकी कीमत 20 करोड़ से अधिक बताई गई थी. उस अपार्टमेंट में राहुल के परिवार को चार पार्किंग स्लॉट मिले. इस आलीशान अपार्टमेंट की खरीद पर राहुल-आथिया को 1.20 करोड़ रुपये की स्टैम्प ड्यूटी देनी पड़ी थी.

केएल राहुल के घर कुछ हफ्तों पहले ही एक नन्हें मेहमान ने जन्म लिया है. 24 मार्च, 2025 को राहुल को एक बेटी का पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था, जिसके कारण उन्होंने IPL 2025 के पहले कुछ मुकाबले मिस कर दिए थे.

IPL 2025 में कहर बरपा रहे हैं केएल राहुल

IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए केएल राहुल ने केवल 4 पारियों में 200 रन बना लिए हैं. राहुल इस सीजन 164 के तूफानी स्ट्राइक रेट से खेल रहे हैं और अभी तक खेली चार पारियों में 2 फिफ्टी भी लगा चुके हैं. मौजूदा सीजन में राहुल अभी तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

यह भी पढ़ें:

IPL 2025 के बीच श्रेयस अय्यर को ICC ने दिया बड़ा अवार्ड, इतिहास में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा



Source link