भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल IPL 2026 में एक नई टीम के लिए खेलते दिख सकते हैं. एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 3 बार की IPL चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने राहुल को ट्रेड करने में दिलचस्पी दिखाई है. केएल राहुल आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे, लेकिन अब टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक KKR राहुल को अपनी टीम में लाना चाहता है. टीम ऑफिशियल्स ने इस संबंध में अपनी इच्छा भी प्रकट कर दी है.
टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से एक सूत्र ने बताया, “यह ट्रेड शायद सफल ना हो पाए क्योंकि KKR के पास ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है, जिसे वो केएल राहुल की जगह दिल्ली कैपिटल्स के साथ ट्रेड कर सके.” कोलकाता टीम का राहुल में दिलचस्पी दिखाने का एक कारण अभिषेक नायर हो सकते हैं, जो KKR टीम के सहायक कोच हैं. राहुल अगर केकेआर में आता हैं तो उन्हें कप्तानी भी ऑफर की जा सकती है.
जब तक अभिषेक नायर भारतीय टीम के सहायक कोच बने रहे, तब कई बार उनकी केएल राहुल के साथ अच्छी बॉन्डिंग उजागर हुई थी. व्हाइट बॉल क्रिकेट में राहुल के फॉर्म में वापस आने का कुछ श्रेय अभिषेक नायर को भी जाता है. राहुल खुद इस बात को स्वीकार कर चुके हैं.
IPL के दौरान केएल राहुल ने कहा था कि, “मैंने पिछले एक साल में व्हाइट बॉल गेम को बहुत बेहतर किया है, इसका श्रेय अभिषेक नायर को जाता है. उनके भारतीय टीम में आने के बाद मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. हम घंटों इसी बात पर चर्चा करते कि मेरा व्हाइट बॉल गेम कैसे बेहतर हो सकता है.”
कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो यह टीम IPL 2025 की पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर रही थी, जबकि उससे पिछले ही सीजन में केकेआर श्रेयस अय्यर की कप्तानी में चैंपियन बनी थी. वहीं केएल राहुल की बात करें तो आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 539 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें: