National Games 2025 Kerala Beat Tamil Nadu in Volleyball: उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में महिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला बहुत रोमांचक रहा. केरल की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए तमिलनाडु को 3-2 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. तमिलनाडु को रजत पदक से संतुष्ट होना पड़ा, जबकि राजस्थान ने कांस्य पदक हासिल किया. इस रोमांचक मुकाबले में केरल की टीम ने पूरी मेहनत और जोश के साथ अपनी रणनीति को अमल में लाया, जिससे यह जीत और भी खास बन गई.

रोमांचक फाइनल में केरल की शानदार जीत
महिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप का फाइनल मैच उत्तराखंड के रुद्रपुर स्थित मनोज सरकार स्टेडियम में खेला गया, जहां दर्शकों का जोश देखते ही बनता था. बड़ी संख्या में फैंस ने टीम का हौसला बढ़ाया, और केरल की जीत के बाद वे खुशी से झूम उठे. इस जीत के साथ ही केरल ने वॉलीबॉल में एक और ऐतिहासिक कदम बढ़ाया. यह फाइनल मुकाबला पांच सेट तक चला

  • पहले सेट में केरल ने दमदार खेल दिखाते हुए 25-19 से जीत दर्ज की.
  • तमिलनाडु ने जबरदस्त वापसी की और दूसरा सेट 25-22 से अपने नाम कर लिया.
  • तीसरे सेट में भी तमिलनाडु ने अपनी बढ़त बनाए रखी और 25-22 से जीत दर्ज की.
  • चौथे सेट में केरल ने शानदार खेल दिखाया और 25-14 से मुकाबला बराबर कर दिया.
  • निर्णायक सेट में केरल ने पूरी ताकत झोंक दी और 15-7 से जीत हासिल कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया.

केरल के खिलाड़ी ने जताई खुशी
केरल की खिलाड़ी अश्वती ने जीत के बाद कहा, “हमें तैयारी का समय बहुत कम मिला, लेकिन हमारी टीम की मेहनत और कोच के मार्गदर्शन की बदौलत हमने यह उपलब्धि हासिल की. यह जीत हमारे लिए बेहद खास है.” उन्होंने उत्तराखंड के आयोजन की तारीफ करते हुए कहा, “यहां हमें बेहतरीन सुविधाएं मिलीं. उत्तराखंड ने पहली बार नेशनल गेम्स की मेजबानी की, लेकिन हर टीम की जरूरतों का पूरा ध्यान रखा गया.”

इनपुट- रिपोर्टर वेद प्रकाश यादव

यह भी पढ़ें:
क्या टीम इंडिया में पड़ चुकी है फूट? गौतम गंभीर ने बताया असली सच



Source link