IPL 2025 Virat Kohli: विराट कोहली टीम इंडिया के साथ-साथ विश्व के सबसे फिट खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं. कोहली अभी करीब 36 साल के हैं. वे भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी, वनडे विश्व कप और टी20 विश्व कप में खेल चुके हैं. भारत की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीत के बाद कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास पर काफी चर्चा चली. इस मसले पर कोहली ने जवाब दे दिया है. विराट ने एक इवेंट के दौरान बड़ा हिंट दिया.
विराट इन दिनों आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं. वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा हैं. कोहली ने सीजन के पहले मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक भी लगाया. कोहली ने इस बीच हाल ही में एक इवेंट में हिस्सा लिया था. विराट का इस इवेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एंकर कोहली से पूछती हैं कि आपके लिए अगला बड़ा कदम क्या होगा. कोहली ने कहा, ”शायद विश्व कप 2027 जीतना”.
कोहली के जवाब ने सवालों पर लगाई लगाम –
कोहली के जवाब ने संन्यास के सवाल पर लगाम लगा दिया है. उन्होंने इशारों इशारों में बता दिया कि फिलहाल संन्यास का इरादा नहीं है. अगल विश्व कप 2027 में खेला जाएगा. रोहित शर्मा और कोहली इसमें खेल सकते हैं. हालांकि यह उनकी फिटनेस और फॉर्म पर निर्भर करेगा.
अब तक ऐसा रहा है कोहली का करियर –
विराट टीम इंडिया के लिए अभी तक 123 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 9230 रन बनाए हैं. कोहली टेस्ट में 30 शतक और 31 अर्धशतक लगा चुके हैं. वे दोहरा शतक भी लगा चुके हैं. विराट ने 302 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 14181 रन बनाए हैं. विराट इस फॉर्मेट में 51 शतक और 74 अर्धशतक लगा चुके हैं. वे 125 टी20 मैचों में भारत के लिए 4188 रन बना चुके हैं.
Question: Seeing In The Present, Any Hints About The Next Big Step?
Virat Kohli Said: The Next Big Step? I Don’t Know. Maybe Try To Win The Next World Cup 2027.🏆🤞 pic.twitter.com/aq6V9Xb7uU
— virat_kohli_18_club (@KohliSensation) April 1, 2025
यह भी पढ़ें : अब BBL में खेलेंगे विराट कोहली? IPL 2025 के बीच बड़ी घोषणा से सब हैरान; जानें क्या है सच