PAK vs WI Test Series: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान दौरे पर आएगी. इस दौरे पर पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का आगाज 17 जनवरी से हो रहा है. पहला टेस्ट 17 जनवरी से 21 जनवरी के बीच मुल्तान में खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का दूसरा टेस्ट 25 जनवरी से 29 जनवरी के बीच खेला जाना है. इस सीरीज के दोनों टेस्ट मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. वहीं, इससे पहले मुल्तान क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर लगातार काम किया जा रहा है.

रैंक टर्नर बनाने के लिए अजीबोगरीब तरीका…

दरअसल मुल्तान क्रिकेट ग्राउंड के ग्राउंड्समैन लगातार पसीना बहा रहे हैं. साथ ही खास तरह की तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. मुल्तान क्रिकेट ग्राउंड के ग्राउंड्समैन रैंक टर्नर पिच बनाने पर काम कर रहे हैं. इसके लिए वह घास के नीचे हीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह विकेट को ठंड में सूखा रखेगा. वहीं, सोशल मीडिया पर मुल्तान क्रिकेट ग्राउंड के ग्राउंड्समैन का तरीका लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि उन्होंने अब तक इस तरह पिच तैयार करते देखा नहीं है, यह अपने आप में अजूबा है. साथ ही सोशल मीडिया पर फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है. हालांकि, भारतीय टीम अपने मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेलेगी. टीम इंडिया अपने चैंपियंस ट्रॉफी अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. भारत और बांग्लादेश की टीमें 20 फरवरी को आमने-सामने होंगी. इसके बाद भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान की चुनौती होगी. भारत और पाकिस्तान की भिड़त 22 फरवरी को होगी. चैंपियंस ट्रॉफी में अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. भारत और न्यूजीलैंड का आमना-सामना 2 मार्च को होगा.

ये भी पढ़ें-

SA20: साउथ अफ्रीका लीग में दिनेश कार्तिक के हाल हुए बेहाल; एक-एक रन के लिए तरसा यह विकेटकीपर बल्लेबाज





Source link