आजकल सैलून में पुरुष और महिलाएं कई तरह की ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाते हैं. इसमें से एक है शेविंग या दाढ़ी बनवाना. आमतौर पर हम सोचते हैं कि यह एक सामान्य और सुरक्षित प्रक्रिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नाई के उस्तरे या शेविंग के दौरान इस्तेमाल होने वाले उपकरण से आपके लिवर पर असर पड़ सकता है? चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं कि यह कैसे आपके लिए खतरनाक है और इसको लेकर डॉक्टर क्या कहते हैं साथ ही इससे बचाव के तरीके क्या-क्या हैं.
कैसे फैल सकती हैं खतरनाक बीमारियां?
शेविंग के दौरान अगर उस्तरा ठीक से साफ न हो या कई लोगों के लिए इस्तेमाल किया जाए, तो खून या त्वचा के जरिए से इंफेक्शन वाली बीमारियां फैल सकती हैं. इसके सबसे खतरनाक उदाहरणों में हैपेटाइटिस बी और सी शामिल हैं. यह वायरस सीधे लिवर को प्रभावित करता है और लंबे समय में लिवर सिरोसिस या कैंसर का कारण बन सकता है.
रिसर्च पेपर में बड़ा दावा
एक रिसर्च के अनुसार, World Journal of Hepatology, 2022 में कहा गया है कि कम साफ-सुथरे शेविंग उपकरणों का इस्तेमाल हैपेटाइटिस सी संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी से जुड़ा हुआ पाया गया. अध्ययन में यह भी दिखाया गया कि संक्रमित उस्तरे का एक बार उपयोग ही गंभीर लिवर की समस्या का कारण बन सकता है.
डॉक्टर क्या कहते हैं?
डॉ. जितेंद्र सिंह बताते हैं बताते हैं कि “हम अक्सर ऐसे मरीज देखते हैं जिनका लिवर वायरस से प्रभावित हुआ होता है और उनका इतिहास लिया जाए तो पता चलता है कि उन्होंने सार्वजनिक सैलून में शेविंग करवाई थी. अगर उपकरण साफ न हों तो वायरस आसानी से शरीर में प्रवेश कर सकता है.”
सावधानियां जो आप कर सकते हैं
- सुनिश्चित करें कि नाई उस्तरे और उपकरण को अल्कोहल या स्टीरिलाइज़र से साफ कर रहा हो.
- अगर सैलून में खून आने वाली कोई प्रक्रिया हो रही हो, तो वहां से दूर रहें.
- नियमित लिवर चेकअप कराएं और वैक्सीनेशन करवा लें.
- इसके अलावा आप नाई से उस्तरा साफ करने के लिए कह सकते हैं ताकि कोई दिक्कत न हो
सैलून में शेविंग एक आम प्रक्रिया है, लेकिन गंदे उपकरण गंभीर लिवर समस्याओं का कारण बन सकते हैं. हमेशा साफ-सुथरे और व्यक्तिगत उपकरण का इस्तेमाल करें. रिसर्च भी दिखाती है कि सार्वजनिक शेविंग उपकरणों का इस्तेमाल सीधे लिवर संक्रमण के जोखिम से जुड़ा है. अपनी सेहत की सुरक्षा के लिए सावधानी और जागरूकता बेहद जरूरी है.
इसे भी पढ़ें- क्या पीरियड्स रोकने की दवा से हो सकती है मौत, डॉक्टर से जानें क्यों होता है ऐसा?
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator