‘बेबी ओवर’ गली क्रिकेट के सबसे फेमस नियमों में से एक है. इस नियम के मुताबिक अगर कोई गेंदबाज बहुत ज्यादा रन दे रहा हो या फिर थक गया हो तो, उस स्थिति में टीम उस गेंदबाज को हटा देती है और उसकी जगह किसी और गेंदबाज से ओवर को पूरा कराती है. इंटरनेशनल क्रिकेट में भी कई बार ऐसा होता है, जब बीच ओवर में ही गेंदबाज हट जाता है और उसकी जगह दूसरा गेंदबाज ओवर पूरा करता है. लेकिन इसके कुछ अलग नियम होते हैं.
क्या इंटरनेशनल क्रिकेट में होता है बेबी ओवर?
‘बेबी ओवर’ असल में कोई आधिकारिक शब्द नहीं है. यह सिर्फ गली क्रिकेट की भाषा है. इसका मतलब होता है अधूरा ओवर, जिसमें एक ही गेंदबाज ओवर की सारी गेंदें नहीं फेंकता है. इंटरनेशनल क्रिकेट में बेबी ओवर नाम का कोई रूल नहीं है. इंटरनेशनल क्रिकेट में आमतौर पर एक हीं गेंदबाज पूरा ओवर डालता है, लेकिन कुछ खास परिस्थितियां में ओवर को पूरा करने के लिए दूसरे गेंदबाज की भी जरुरत पड़ जाती है.
अगर गेंदबाज चोटिल हो जाए- इंटरनेशनल क्रिकेट में आमतौर पर एक ही गेंदबाज अपने पूरे ओवर डालता है, लेकिन अगर वो ओवर फेंकते समय बीच में चोटिल हो जाता है, तो उसकी जगह दूसरा बॉलर आकर ओवर को पूरा करता है.
अगर गेंदबाज को अंपायर द्वारा गेंदबाजी से रोक दिया जाए- इंटरनेशनल क्रिकेट में अगर कोई गेंदबाज दो बीमर गेंदें डाल देता है, जो बल्लेबाज को चोट पहुंचा सकती है. इस हालात में अंपायर गेंदबाज को रोक देता है और उसकी जगह दूसरा गेंदबाज ओवर पूरा करता है.
इसके अलावा और भी वजह हो सकते हैं, जिसकी वजह से किसी गेंदबाज को बीच ओवर में गेंदबाजी से हटाया जा सकता है. जैसे- अगर किसी गेंदबाज का बॉलिंग एक्शन संदिग्ध है, तो अंपायर उसे बॉलिंग से हटा देता है.
यह भी पढ़ें-
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 गेंदबाज, लिस्ट में न कोई भारतीय ना पाकिस्तानी