Effect Of Contraceptive Pills: असुरक्षित सेक्स के बाद महिलाएं या लड़कियां गर्भनिरोधक गोलियां खा लेती हैं और इस बात से सुनिश्चित हो जाती हैं कि उनको अनचाहे गर्भ से छुटकारा मिल गया है. और ये सही भी है. इनको ज्यादा मात्रा में लेने के नुकसान के बारे में तो आप में से ज्यादातर लोग जानते ही होंगे. लेकिन आज हम आपको जिस बारे में बताने जा रहे हैं, उस बारे में शायद आपने न सुना होगा और न ही कभी सोचा होगा. एक रिसर्च की मानें तो गर्भनिरोधक गोलियां लेने से महिलाओं में मर्दों जैसे लक्षण नजर आने लगते हैं. 

गर्भनिरोधक गोलियों में होते हैं प्रोजेस्टेरोन और एस्ट्रोजेन हार्मोन

गर्भ धारण करने में हार्मोन एक बड़ा रोल निभाते हैं. ये गोलियां उन हार्मोन्स के प्रभाव को काम करने से रोक देती हैं और गर्भधारण नहीं होता है. लेकिन इन गोलियों को खाने वाली महिलाएं इस बात को नहीं जानती हैं कि एक गोली के साथ वो आठ तरीके के हार्मोन निकल लेती हैं. इन्हीं हार्मोन्स में से कुछ ऐसे भी हैं, जो कि शरीर को मर्दाना बदलाव देने लगते हैं. दरअसल ऐसा दावा किया जाता है कि इन गोलियों में प्रोजेस्टेरोन और एस्ट्रोजेन हार्मोन पाए जाते हैं, जबकि सच तो ये है कि किसी भी गोली में ऐसा नहीं कोई कुदरती हार्मोन नहीं होता है. हां इनका सिंथेटिक वर्जन जरूर इनमें डाला जाता है. लेकिन ये नेचुरल ये ज्यादा स्थाई होता है. 

गर्भनिरोधक गोलियों के नुकसान

हाल ही एक रिसर्च से ऐसा साबित होता है कि जिन गोलियों के साथ हम आर्टिफिशियल हार्मोन निगलते हैं वो हमारे नेचुरल हार्मोन्स के साथ मिक्स नहीं हो पाते हैं. शायद यही वजह कि शरीर में मर्दाना बदलाव होने लगते हैं. इंटरनेट पर कई महिलाओं ने गर्भनिरोधक गोलियों के नुकसान की दास्तां सुनाई है. किसी का कहना है कि उनके चेहरे की खाल अजीब तरीके से मोटी हो गई है, किसी के गालों पर बाल निकल आए हैं तो किसी के चेहरे पर मुंहासे हो गए हैं. 

गर्भनिरोधक गोलियों से हुए मर्दाना बदलाव

2012 की एक रिसर्च रिपोर्ट की मानें तो 83% अमेरिकी महिलाएं ऐसी गर्भनिरोधक गोलियों का इस्तेमाल करती हैं, जिसमें प्रोजेस्टेरोन का इस्तेमाल होता है. ये प्रोजेस्टेरोन मर्दों के हार्मोन से बनता है. ये वही हार्मोन है जिससे मर्दों में रिप्रोडेक्टिव सिस्टम डेवलप होता है. इसी वजह से महिलाओं के शरीर में अजीब बदलाव आने लगते हैं. लेकिन आज के समय में जो गोलियां तैयार की जा रही हैं उसमें एंड्रोजेनिक प्रोजेस्टेन कम मात्रा में होता है. इसके अलावा बाकी के हार्मोन्स सिंथेटिक एस्ट्रोजन के साथ मिलाए जाते हैं, जिससे मर्दाना असर कम होने लगता है.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link