Adam Gilchrist On Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से हराया. इस तरह भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है. भारतीय टीम की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा के करियर पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. बहरहाल अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने रोहित शर्मा के करियर पर प्रतिक्रिया दी है. साथ ही उन्होंने बताया कि क्या रोहित शर्मा भारतीय टेस्ट टीम में कभी दिखेंगे?

एडम गिलक्रिस्ट ने रोहित शर्मा के टेस्ट करियर पर क्या कहा?

एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि रोहित शर्मा का टेस्ट करियर खत्म हो गया है. उन्होंने कहा मुझे नहीं लगता कि रोहित शर्मा इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे. भारतीय कप्तान का टेस्ट करियर खत्म हो चुका है. इससे पहले रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में नहीं खेले. दरअसल रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लगातार खराब फॉर्म से जूझते रहे. इसके बाद उन्होंने सिडनी टेस्ट की प्लेइंग 11 से बाहर होने का फैसला किया. इसके अलावा एडम गिलक्रिस्ट ने रोहित शर्मा के वनडे करियर पर अपनी भविष्यवाणी की.

एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा खलेंगे, लेकिन यह भारत के लिए उसका आखिरी 50 ओवर मैच हो सकता है. इसके बाद रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं. बताते चलें कि आईसीसी चैंपियंस का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन भारतीय टीम अपने मुकाबले दुबई में खेलेगी. भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला 20 फरवरी को खेलगा जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग मैच खेलेगी.

ये भी पढ़ें-

अद्भुत अविश्वसनीय अकल्पनीय, 6 गेंद में 26 रन नहीं बचा सकी शाहीन अफरीदी की टीम; पढ़ें लास्ट ओवर का रोमांच

आज से दक्षिण अफ्रीका की T20 लीग की शुरुआत, दिनेश कार्तिक भी दिखेंगे; जानें SA टी20 की A टू Z डिटेल्स



Source link