Instant Personal Loan: बैंक या NBFC आपको आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर लोन देता है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो आपको गारंटर के बिना भी आराम से लोन मिल जाता है. कई बार कम इंटरेस्ट रेट पर भी लोन मिल जाता है. लोन पर इंटरेस्ट आमतौर पर आपके क्रेडिट स्कोर पर ही निर्भर करता है. 

क्या होता है क्रेडिट स्कोर

क्रेडिट स्कोर 3 अंकों की वह संख्या है, जो आपके बिहेवियर के साथ-साथ यह भी दिखाता है कि आपने पिछले लोन का भुगतान कितनी जिम्मेदारी के साथ किया है. आपका क्रेडिट स्कोर जितना अधिक होगा, लोन मिलने की संभावना भी उतनी ही अधिक होगी.

क्रेडिट स्कोर 300 से 900 के बीच रहता है, लेकिन 750 या उससे ऊपर के स्‍कोर सबसे अच्छा माना जाता है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर 650 से कम है, तो बैंक आपको एक रिस्की कस्टमर के तौर पर देखता है. बैंक को लगता है कि आप लोन का भुगतान समय पर नहीं कर पाएंगे. क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर बढ़ाने के लिए समय पर बकाए का भुगतान करना जरूरी है. 

500 क्रेडिट स्कोर पर लोन

अगर आपका क्रेडिट स्कोर 500 है, तो इससे यह पता चलता है कि आपने पिछले लोन का भुगतान समय पर नहीं किया है. साथ ही आपने कई सारे डिफॉल्ट भी किए होंगे. यह आपकी फाइनेंशियल एबिलिटी कम होने को भी दर्शाता है, इससे बैंक या NBFC को लगता है कि आपसे लोन का पैसा वसूलने में दिक्कत आ सकती है. हालांकि, इसका यह मतलब नहीं है कि 500 सिबिल स्कोर के साथ आपको इंस्टैंट पर्सनल लोन नहीं मिल पाएगा.

आपको लोन पर कई सारे ऑफर मिलेंगे, लेकिन इन पर इंटरेस्ट रेट जरूरत से ज्यादा होगी. कुछ मामलों में आपको गारंटर की भी जरूरत पड़ेगी. ऐसे में 500 क्रेडिट स्कोर के साथ अपनी शर्तों पर लोन मिलने की संभावना न के बराबर रह जाती है.  लोन के लिए अप्लाई करने से पहले अपने क्रेडिट स्कोर को सुधारना जरूरी है. इसके लिए बकाए बिलों का भुगतान जितनी जल्दी हो सके करें. 

ये भी पढ़ें: 

अब अगर ब्लैक इंक से चेक लिखा तो… RBI के नए फरमान पर पोस्ट वायरल, PIB ने बता दी सच्चाई



Source link