<p style="text-align: justify;"><strong>IPL 2025, Chennai Super Kings Vs Royal Challengers Bengaluru:</strong> आईपीएल 2025 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला है. दोनों टीमें चेपॉक में भिड़ेंगी. आपको जानकर हैरानी होगी कि चेपॉक में आरसीबी पिछले 17 साल से चेन्नई को नहीं हरा सकी है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का चेपॉक यानी एमए चिदंबरम स्टेडियम में काफी खराब रिकॉर्ड है. विराट कोहली की आरसीबी यहां 2008 से नहीं जीती है. आखिरी बार आरसीबी को यहां आईपीएल के पहले सीजन में जीत मिली थी. यानी 2008 से चेपॉक में चेन्नई की टीम आरसीबी से कोई मैच नहीं हारी है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>हेड टू हेड आंकड़े&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आरसीबी के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा काफी भारी रहा है. हेड टू हेड की बात करें तो मामला लगभग एकतरफा है. चेन्नई ने आरसीबी के खिलाफ अब तक 21 मैच जीते हैं. वहीं आरसीबी को सिर्फ 11 मैचों में ही जीत मिली है. दोनों टीमों के पिछले पांच मैचों की बात करें तो चेन्नई 3-2 से आगे है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पिच रिपोर्ट&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए काफी मददगार रहती है. यहां ज्यादा बड़े स्कोर देखने को नहीं मिलते हैं. नई गेंद से यहां रन बनाना आसान होता है, लेकिन एक बार गेंद पुरानी हो जाती है तो फिर रुक कर आने लगती है. ऐसे में स्पिनर्स यहां ज्यादा असरदार साबित होते हैं. चेन्नई की टीम यहां तीन स्पिनर्स के साथ उतरती है. आरसीबी की टीम में भी स्पिन के चार विकल्प हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>चेन्नई सुपर किंग्स की टीम&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, शिवम दुबे, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस, खलील अहमद, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, श्रेयस गोपाल, डेवोन कॉनवे, कमलेश नागरकोटी, मुकेश चौधरी, अंशुल कंबोज, मथीशा पथिराना, गुरजापनीत सिंह, शेख रशीद, रामकृष्ण घोष, आंद्रे सिद्दार्थ सी और वंश बेदी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">फिल साल्ट, <a title="विराट कोहली" href="https://www.abplive.com/topic/virat-kohli" data-type="interlinkingkeywords">विराट कोहली</a>, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल, अभिनंदन सिंह, मनोज भांडागे, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, नुवान तुषारा, जैकब बेथेल, मोहित राठी और स्वास्तिक चिकारा.</p>



Source link