दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे एक क्लब क्रिकेट मैच में भीषण गर्मी के चलते पाकिस्तान मूल के खिलाड़ी जुनैद जफर मैदान पर गिर गए. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाय गया लेकिन बचाया नहीं जा सका. ये दुखद घटना एडिलेड में कॉनकॉर्डिया कॉलेज ओवल में खेले गए मैच के दौरान हुई.

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि ये मैच कॉनकॉर्डिया कॉलेज में भीषण गर्मी में खेला जा रहा था. जुनैल जफर ओल्ड कॉनकॉर्डियंस के लिए खेल रहे थे. मौसम रिपोर्ट के अनुसार प्रिंस अल्फ्रेड ओल्ड कॉलेजियंस के खिलाफ इस मैच के समय तामपान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक था. 40 वर्षीय जुनैद जफर दोपहर 4 बजे के करीब बल्लेबाजी करते हुए अचानक पिच पर गिर गए. 

पिच पर बेसुध होकर गिरने के बाद अन्य खिलाड़ियों और स्टाफ ने उन्हें एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया. मेडिकल टीम ने उन्हें सीपीआर किया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. इस समय जुनैद 37 गेंदों में 16 रन बनाकर खेल रहे थे.

गर्म मौसम बना जुनैद की मौत का कारण

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है इस मैच के दौरान तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर था. जुनैद ने पहले 40 ओवरों तक फील्डिंग की और फिर बाद में बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए. जुनैद पाकिस्तान के हैं लेकिन 2013 में रोजगार की तालाश में ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में आकर बस गए थे. 

क्लब ने जताया शोक

क्रिकेट क्लब ने क्रिकेटर की मौत पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने अपने बयान में कहा कि वह जुनैद जफर की मौत से बहुत दुखी है. मेडिकल टीम ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन दुर्भाग्य से बचाया नहीं जा सका. उनके परिवार और दोस्तों के साथ संवेदनाए. 





Source link