ADKR vs SW Laurie Evans Amazing Boundary Video: क्रिकेट में आपने कई बार हैरतअंगेज विकेट, अजीबोगरीब कैच, अविश्वसनीय चौके और छक्के देखे होंगे. लेकिन सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब शॉट का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे बल्लेबाज को फ्री में चौका मिल गया हो. दरअसल, संयुक्त अरब अमीरात क्रिकेट लीग का इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) खेला जा रहा है. इस लीग का छठा मुकाबला अबू धाबी नाइट राइडर्स बनाम शारजाह वारियर्ज के बीच खेला गया. जिसमें एक अद्भुत और अविश्वसनीय चौका शॉट देखने को मिला.
क्रिकेट में कभी नहीं देखा होगा ऐसा शॉट
यह अद्भुत और अविश्वसनीय चौका अबू धाबी नाइट राइडर्स के बल्लेबाज लॉरी इवांस ने लगाया है. इवांस ने यह चौका 17.3 ओवर में हरमीत सिंह की गेंद पर लगाया. हरमीत की गेंद ऑफ स्टंप के बाहर जा रही थी, इवांस तेजी से आगे बढ़े और एक हाथ से शॉट खेलने की कोशिश की. गेंद उनके बल्ले के किनारे से लगकर तेजी से बाउंड्री की तरफ गई और चौका हो गया. यह चौका ऐसा था मानो इवांस को बिना मेहनत किए मुफ्त में मिल गया हो.
Literally effortless pic.twitter.com/kkNlRuI5fd
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) January 19, 2025
अबू धाबी नाइट राइडर्स बनाम शारजाह वारियर्ज हाइलाइट
शारजाह वारियर्ज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अबू धाबी नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन पहले पॉवरप्ले में नाइट राइडर्स 2 विकेट के नुकसान पर 49 रन बनाने में सफल रही. नाइट राइडर्स का कोई भी खिलाड़ी 40 का स्कोर पार नहीं कर पाया. लॉरी इवांस ने सबसे ज्यादा 125.80 की स्ट्राइक रेट से 31 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाए. 20 ओवर में अबू धाबी नाइट राइडर्स 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी और शारजाह वारियर्ज को 160 रनों का लक्ष्य दिया.
लक्ष्य का पीछा करते हुए शारजाह वारियर्ज की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले पॉवरप्ले में वॉरियर्स ने 3 विकेट खो दिए और सिर्फ 29 रन ही बना सकी. वारियर्ज का कोई भी खिलाड़ी 25 रन नहीं बना सका. कप्तान टिम साउथी ने 11 गेंदों में सबसे ज्यादा 24 रन बनाए. शारजाह वारियर्ज 19.3 ओवर में 129 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जिसकी वजह से वे अबू धाबी नाइट राइडर्स से यह मैच 30 रन से जीतने में सफल रहे.
यह भी पढ़ें:
भारत के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड से ‘एक्स फैक्टर’ का कटा पत्ता, पूर्व दिग्गज ने जताई चिंता