क्रिकेट में आउट होने के कई तरीके हैं, लेकिन हिट-विकेट आउट होना शायद सबसे शर्मनाक होता है. जब कोई बल्लेबाज खुद ही अपने स्टंप्स गिरा दे, तो ना सिर्फ उसका विकेट जाता है, बल्कि उसे खुद पर भी यकीन नहीं होता कि ऐसा कैसे हो गया. भारतीय क्रिकेट इतिहास में भी कई दिग्गज इस अजीबोगरीब तरीके से आउट हो चुके हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही 5 हिट-विकेट्स, जिन्हें खिलाड़ी शायद ही कभी याद करना चाहेंगे.

सचिन तेंदुलकर (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, 2008)

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर जैसे लीजेंड भी हिट-विकेट के शिकार हो चुके हैं. 2008 की त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रेट ली की तेज गेंद पर सचिन ने डिफेंस किया, लेकिन ऑन-साइड में शॉट खेलते वक्त उनका पैर स्टंप्स से टकरा गया और गिल्लियां नीचे गिर गईं. वो उस समय सातवें ओवर में बैटिंग कर रहे थे.

विराट कोहली (इंग्लैंड के खिलाफ, राजकोट टेस्ट 2016)

विराट कोहली जब फॉर्म में हों, तो उन्हें रोक पाना किसी भी गेदंबाज के लिए मुश्किल होता है, लेकिन 2016 में राजकोट टेस्ट में किसी गेंदबाज की जरुरत ही नहीं पड़ा और वो खुद ही रुक गए. दरअसल 120वें ओवर में आदिल राशिद की शॉर्ट गेंद पर शॉट खेलने के दौरान उनका पैर स्टंप्स से टकरा गया और बेल्स गिर गई. उस वक्त कोहली 40 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे.

दिलीप वेंगसरकर (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, 1977)

इस लिस्ट में सबसे अनोखा और अजीबोगरीब हिट-विकेट दिलीप वेंगसरकर का है. 1977 में ब्रिस्बेन टेस्ट के दौरान उन्होंने एक बाउंसर को डक किया, लेकिन उनके सिर की टोपी गिरकर स्टंप्स पर जा लगी और गिल्लियां गिर गईं. वेंगसरकर खुद भी इसके बाद काफी हैरान थे और शर्मिंदगी के साथ उन्हें पवेलियन वापस लौटना पड़ा.

विराट कोहली (इंग्लैंड के खिलाफ, 2011)

रिकॉर्ज के बादशाह कोहली के नाम एक और बेहतरीम रिकॉर्ड है. विराट कोहली उन चुनिंदा भारतीय खिलाड़ियों में से हैं जो टेस्ट और वनडे दोनों में हिट-विकेट हो चुके हैं.  2011 में इंग्लैंड के खिलाफ कार्डिफ में उन्होंने 93 गेंदों पर 107 रन की शानदार पारी खेली थी, लेकिन फिर ग्रेम स्वान की गेंद डिफेंड करते हुए उनका पैर स्टंप्स से छू गया और विकेट गिर गया.

केएल राहुल (श्रीलंका के खिलाफ, 2018 – T20I)

केएल राहुल भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज बने है जो टी20 इंटरनेशनल में हिट-विकेट आउट हो गए थे. 2018 की निदहास ट्रॉफी में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने लेग साइड में शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन शॉट के चक्कर में पीछे जाकर अपना बैलेंस खो बैठे और स्टंप्स से टकरा गए. उस समय जीवन मेंडिस गेंदबाजी कर रहे थे.



Source link