इंग्लैंड टूर के साथ शुभमन गिल ने बतौर भारतीय कप्तान अपने सफर की शुरुआत की है. यह सीरीज गिल के महान कप्तानी करियर की नींव रख सकती है, लेकिन यही सीरीज गौतम गंभीर के लिए बहुत नुकसानदेह साबित हो सकती है. दरअसल इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइक एथर्टन का मानना है कि भारत, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज हार जाता है तो हेड कोच गौतम गंभीर भारी दबाव में आ जाएंगे. उनके कोच बनने के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के हाथों शिकस्त मिल चुकी है.
मुश्किल में गौतम गंभीर!
स्काई स्पोर्ट्स पर चर्चा करते हुए माइक एथर्टन ने कहा, “भारत लगातार 2 टेस्ट सीरीज हार चुका है. उसे घर पर न्यूजीलैंड के हाथों 3-0, फिर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को भी 3-1 से हाए गए. अब अगर उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में हार मिली, तो बतौर कोच गौतम गंभीर दबाव में आ जाएंगे.
एथर्टन ने आगे कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के पास मौजूद संसाधनों को देखते हुए भारत के लोग उम्मीद करते हैं कि उनकी टीम जब भी मैदान पर उतरे तो जीत दर्ज करके आए. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने माना कि लगातार तीन टेस्ट सीरीज हार से जरूर गौतम गंभीर की मुश्किलें बढ़ जाएंगी.
इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज से पहले गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद टीम इंडिया ने अब तक 3 टेस्ट सीरीज खेली हैं. उनमें भारत सिर्फ बांग्लादेश को हरा पाया है. मगर उसके बाद ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड, टीम इंडिया को मात दे चुके हैं. वहीं अब इंग्लैंड में भी भारतीय टीम ज्यादा से ज्यादा सीरीज को ड्रॉ करवा सकती है. हालांकि गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत की व्हाइट बॉल टीमों ने दमदार प्रदर्शन किया है. गंभीर के कोच बनने के बाद भारत कोई टी20 सीरीज नहीं हारा है, वहीं ODI फॉर्मेट में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर चुका है.
यह भी पढ़ें:
अगर पांचवां टेस्ट बारिश की वजह से हुआ रद्द, तो कौन बनेगा विजेता? जानें किसके हक में जाएगी सीरीज?