COVID 19 Threat : ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) की चिंताएं कम नहीं हुई हैं कि अब एक बार फिर कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. अभी भी कोविड-19 का खतरा भारत में बना हुआ है. WHO की रिपोर्ट के मुताबिक, Covid से पिछले साल जून-जुलाई में दो लोगों की जान गई थी.
अब ताजा आंकड़े बताते हैं कि देश में पिछले दो महीनों में इस वायरस के 77 नए मामले और 908 लोगों में लक्षण दिखे हैं. दुनियाभर में कोविड के नए माममे 30% तक बढ़े हैं, जबकि मौतों का आंकड़ा 26% तक बढ़ गए हैं. ऐसे में जानने की जरूरत है कि क्या एक बार फिर कोरोना बढ़ रहा है, क्यों ये नई चुनौती बन सकता है.
कोरोना के नए केस कहां-कहां बढ़ रहे
96 देशों में 1,86,000 से अधिक कोविड के नए मामले और 2,800 से ज्यादा मौतें दर्ज की गईं। भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के COVID डैशबोर्ड के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, महाराष्ट्र, मेघालय, राजस्थान और पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में इसके केस बढ़े हैं. हालांकि, राहत की बात है कि अब तक गंभीर मामलों या अस्पताल में भर्ती होने की संख्या में कोई इजाफा नहीं हुआ है.
क्या कोरोना का नया रूप आया
WHO की रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले 28 दिनों में, दुनियाभर में 2370 मौतें और करीब 195,433 एक्टिव कोविड केस सामने आए हैं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि JN.1, सबसे आम तौर पर रिपोर्ट किया जाने वाला वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट (VOI) 135 देशों में पाया गया है. JN.1 के दो नए वैरिएंट, जिन्हें KP.3.1.1 और LB.1 कहा जाता है, ज्यादा आम हो रहे हैं. मतलब ये सब-वैरिएंट अलग-अलग जगहों पर तेजी से फैल रहे हैं.
यह भी पढ़ें : गले की नसों के लिए कितना खतरनाक है चाकू का वार, क्या हो सकती है दिक्कत
कोविड से अब तक कितनी मौतें
भारत के अलावा दक्षिण कोरिया में भी कोविड मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. बच्चों के 42 अस्पतालों के आंकड़ों के मुताबिक, 22-26 जुलाई के बीच बच्चों के मामलों की संख्या 387 से बढ़कर 5-9 अगस्त के बीच 1080 हो गई. 27 अमेरिकी राज्यों भी कोरोना के फैलने की आहट है. WHO के अनुसार, 2020 में महामारी शुरू होने के बाद से पूरी दुनिया में 775 मिलियन से ज्यादाकेस हो चुके हैं, जबकि 7 मिलियन से अधिक मौतें हुई हैं.
HMPV में क्या परेशानियां हो रही हैं
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV)के मामले भी भारत में तेजी से फैल रहे हैं. दुनियाभर में इसे लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं. ये वायरस श्वसन तंत्र (respiratory system) को प्रभावित करता है. इसके लिए सर्दियों को अनुकूल माना जाता है. इसके कई लक्षण कोविड जैसे ही हैं, जिनमें सांस संबंधी समस्याएं, खांसी, बुखार, नाक बंद होना और सांस लेने में दिक्कतें शामिल हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )