Champions Trophy 2025 Rohit Sharma Captain: रोहित शर्मा हाल ही में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में खराब फॉर्म से जूझते हुए दिखाई दिए थे. उन्होंने सीरीज के तीन टेस्ट में सिर्फ 31 रन स्कोर किए थे. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज में भी हिटमैन का बल्ला खामोश दिखाई दिया था. हालांकि इस खराब फॉर्म के बावजूद रोहित शर्मा का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनना तय दिख रहा है.
रोहित की खराब फॉर्म को देखकर कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी से हटा दिया जाएगा, लेकिन शायद ऐसा नहीं होगा. तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को वनडे में टीम इंडिया का कप्तान बना दिया जाएगा, लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है. न्यूज 18 पर छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि रोहित शर्मा कम से कम चैंपियंस ट्रॉफी तक भारत की वनडे टीम की कप्तानी करेंगे.
हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि बीते कुछ वक्त में रोहित का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में खामोश में दिखा है, जिसके चलते शायद उनकी वनडे की कप्तानी पर कोई असर ना पड़े. हालांकि अभी चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान बनाए जाने की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई की तरफ से आईसीसी टूर्नामेंट के लिए क्या फैसला लिया जाता है.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कब होगा टीम का एलान
बता दें कि सभी टीमों को 12 जनवरी तक अपने अनंतिम स्क्वॉड सबमिट करने हैं. ऐसे में बीसीसीआई की तरफ से भी टीम इंडिया का एलान किया जा सकता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि कब टीम इंडिया के एलान होता और किसे-किसे टीम में जगह मिलती है.
गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी. टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में होगा, लेकिन टीम इंडिया हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने मुकाबले दुबई में खेलेगी.
ये भी पढ़ें…
Watch: लाइव क्रिकेट मैच में दिखा भयावह दृश्य, गेंद लगने से पक्षी बुरी तरह घायल; देखें वीडियो