Khaleel Ahmed viral video: रविवार को आईपीएल के तीसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया. सीएसके की शानदार शुरुआत हुई है. इस मैच में चेन्नई के गेंदबाज खलील अहमद ने रोहित शर्मा समेत 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. हालांकि अब खलील अहमद और ऋतुराज गायकवाड़ का मैच के दौरान का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग टीम पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगा रहे हैं. कई यूजर्स तो सीएसके टीम को बैन करने की मांग कर रहे हैं.

ऋतुराज गायकवाड़ को खलील अहमद ने क्या दिया?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि खलील गेंदबाजी करते हुए रुक जाते हैं, फिर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ उनके पास आते हैं और कुछ बोलते हैं. इस दौरान खलील अहमद अपनी जेब से कुछ निकालते हैं और ऋतुराज को दे देते हैं. कप्तान भी जल्दी से उस चीज को अपनी जेब में रख लेते हैं. ये चीज इतनी छोटी थी कि साफ समझ नहीं आ रहा कि खलील अहमद ने ऋतुराज को क्या चीज दी थी. हालांकि सोशल मीडिया पर फैंस खलील पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगा रहे हैं.

क्या है बॉल टेंपरिंग?

बॉल टेंपरिंग क्रिकेट में एक अपराध है. जब कोई गेंद से छेड़छाड़ करता है, उसे बॉल टेंपरिंग कहते हैं. स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरून बेनक्राफ्ट को बॉल टेंपरिंग के आरोप में सजा सुनाई गई थी, जो सैंडपेपर गेट कांड से मशहूर है. एमसीसी के लॉ 42.3 में बॉल टेंपरिंग को अपराध माना गया है.





Source link