Eleganz Interiors Limited IPO: बजट के बाद के पहले सप्ताह में आ रहे आईपीओ धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. इनमें से अधिकतर एसएमई आईपीओ और एक मेनबोर्ड आईपीओ Eleganz Interiors Limited का है. यह कंपनी देश-विदेश में बड़ी-बड़ी कंपनियों को इंटीरियर डिजाइन के सॉल्यूशन उपलब्ध कराती है. खुलने से पहले ही इसके आईपीओ पैसा बरसाने के संकेत दे रहे हैं. जीएमपी मार्केट में बढ़ी हलचल से लग रहा है कि कंपनी के शेयर तगड़े प्रॉफिट दे सकते हैं.
1996 में स्थापित यह कंपनी आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल अपने कर्ज को चुकाने में करेगी. साथ ही कुछ रकम का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल और बाकी कॉरपोरेट जरूरतों के लिए करेगी. सोमवार की रात 11 बजे 123 रुपये से 130 रुपये के बीच के प्राइस बैंड वाले इसके शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम 40 रुपये था. यानी कंपनी के शेयर 170 रुपये के मूल्य से लिस्टेड हो सकते हैं. इस एक हजार शेयरों के लॉट में एक लाख 30 हजार रुपया निवेश करने वाले निवेशकों को एक ही दिन में प्रति शेयर यानी एक लॉट पर 40 हजार रुपये का फायदा हो सकता है.
78 करोड़ के पब्लिक ईश्यू में सात फरवरी से लगा सकेंगे बोली
78 करोड़ सात लाख रुपये का आईपीओ ला रही एलेगंज इंटीरियर्स लिमिटेड के लिए सात फऱवरी से बोली लगाई जा सकती है. 11 फरवरी को इसका आईपीओ बंद होगा. कंपनी 60.05 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी. 14 फऱवरी को इसकी लिस्टिंग होगी.
इन एसएमई कंपनियों के आईपीओ कर सकते हैं सब्सक्राइब
सब-स्टेशन और सोलर पावर जनरेशन पार्क को ऑपरेट और मेंटेन करने वाली कंपनी Chamunda Electricals के आईपीओ चार फऱवरी से छह फरवरी तक खुले रहेंगे. टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी कंपनी Ken Enterprises के आईपीओ की बोली पांच फरवरी से सात फरवरी तक चलेगी. हेल्थकेयर सर्विसेज देने वाली कंपनी Amwill Healthcare के शेयरों की बुकिंग पांच फरवरी से सात फरवरी तक चलेगी. इसी तरह Readymix Construction का पब्लिक ईश्यू छह फरवरी से 10 फरवरी तक रहेगा.
ये भी पढ़ें:
EPFO: नौकरी करने वालों के लिए खुशखबरी! नए टैक्स स्लैब के बाद PF पर भी मिल सकता है शानदार फायदा
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)