अभी देशभर में एशिया कप को लेकर बहस छिड़ी हुई है, अधिकतर प्रशंसक पाकिस्तान के खिलाफ मैच तय होने से नाखुश हैं. लोग सोशल मीडिया पर भी अपनी भड़ास निकाल रहे हैं, इसके लिए बीसीसीआई की आलोचना भी कर रहे हैं. दरअसल दोनों टीमें एशिया कप के एक ही ग्रुप में शामिल हैं और दोनों के बीच सितंबर में कुल 3 मैच हो सकते हैं.
पहलगाम हमले के बाद माना जा रहा था कि बीसीसीआई एशिया कप 2025 से नाम वापस ले सकती है, जिसके बाद टूर्नामेंट भी स्थगित हो सकता है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, एसीसी (एशियाई क्रिकेट परिषद) ने आधिकारिक शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. 14 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान मैच है. इसके बाद लोगों का गुस्सा और ज्यादा बढ़ गया.
एशिया कप में IND vs PAK के एक ग्रुप में शामिल होने पर फैंस की प्रतिक्रिया
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, आतंकवादियों के तार पाकिस्तान से जुड़े थे. तब से मांग उठने लगी कि आईसीसी टूर्नामेंट या मल्टीटीम टूर्नामेंट में भी हमें पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए, जबकि द्विपक्षीय सीरीज पहले से ही बंद है. लेकिन इसके बावजूद भारत और पाकिस्तान मैच का शेड्यूल आने से लोगों में गुस्सा है.
खेल और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते 😡
इंडिया और पाकिस्तान के बीच अगर सितम्बर 2025 में किक्रेट मैच खेला जाता हैं तब पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम मे मारे गए 26 भारतीयों का यह #अपमान होगा।
कोई एक ऐसा कारण बताएं जो देश से ऊपर हो जिसकी बजह से खेलना जरुरी है!
#indvspak… pic.twitter.com/p1EUIpr9aT
— Gagan Pratap 🇮🇳 (@GaganPratapMath) July 28, 2025
देशभक्ति का ढोल पीटने वाले पैसा आते ही पहलगाम-पुलवामा भूल जाते हैं। 😡
दम है तो इंडिया-पाक मैच रद्द करके दिखाओ जय शाह!#IndVsPak #AsiaCup2025#Kingdom #KingdomTrailer pic.twitter.com/gsgAaN5ZiW
— Akki Sehra (@Akkisehra) July 26, 2025
Shame on #BCCI💔
Boycott ind vs pak match. In Asia cup. #AsiaCup2025 pic.twitter.com/TPe2kAukEd
— Pankaj Thakur 🇮🇳 (@pankaj737563962) July 26, 2025
Team India shouldn’t play cricket against Pakistan !#AsiaCup2025 #Cricket #IndVsPak #PahalgamTerrorAttack #TeamIndia #Jaddu #Jadeja #indiaVsPakistan pic.twitter.com/nkJHYaHMAg
— Sightless Speaks (@kumar_nan2) July 28, 2025
क्या एक क्रिकेट मैच हमारे शहीदों की कुर्बानी से बड़ा हो गया है? 🇮🇳 पहलगाम में वीर सपूत शहीद हुए और हम ‘India vs Pakistan’ का मैच देखें?
जिस मुल्क की फितरत ही आतंक हो, उसे खेल से ही नहीं बल्कि दुनिया से भी बाहर करो।
क्या हम एकजुट होकर Asia Cup में #IndVsPak मैच का बहिष्कार नहीं… pic.twitter.com/4fIuOWdH2G
— KAMLESH DABHHI (@kamleshdabhhi) July 26, 2025
“BCCI” की आंखों में शर्म है कि खत्म हो गई। पहलगाम हमले को अभी ज्यादा दिन भी नहीं हुए हैं। #AsiaCup2025 #IndVsPak #boycottindiapakmatch pic.twitter.com/bBXTqWrgHe
— अमित बघेल (@amitbag77469682) July 26, 2025
9 से 28 सितंबर तक यूएई में खेला जाएगा एशिया कप 2025
एशिया कप का आयोजन 9 से 28 सितंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा. टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप A में ओमान और यूएई हैं. ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और हांगकांग हैं. ग्रुप स्टेज के बाद अंक तालिका में दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर 4 में खेलेंगी, बाकी 4 टीमें बाहर हो जाएंगी. सुपर 4 में भी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हो सकता है. इसमें टॉप 2 टीमों के बीच फाइनल भिड़ंत होगी.