भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून को हुआ था. करीब डेढ़ महीने तक चलने वाली इस सीरीज में अब अंतिम मुकाबले का समय आ गया है. आखिरी मुकाबला द ओवल मैदान में खेला जा रहा है, जिसमें भारत को जीत मिली तो सीरीज 2-2 से ड्रॉ हो जाएगी. यह सीरीज शुरुआत से ही चर्चा में बनी रही है, जिसमें कई बड़े विवाद भी हुए हैं. हाल ही में गौतम गंभीर और ओवल पिच क्यूरेटर की फाइट भी हो गई थी. तो आइए जानते हैं उन 5 सबसे बड़े विवादों के बारे में, जो अब तक भारत-इंग्लैंड सीरीज में देखे गए हैं.

गंभीर-ओवल क्यूरेटर फाइट

सीरीज का पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से शुरू होने वाला था. उससे 2 दिन पहले अभ्यास के दौरान गौतम गंभीर और ओवल मैदान के पिच क्यूरेटर, ली फोर्टिस का झगड़ा हो गया था. दरअसल जब भारतीय सपोर्ट स्टाफ पिच के थोड़ा नजदीक था, तब फोर्टिस ने गलत लहजे में उन्हें वहां से दूर जाने के लिए कहा था. गंभीर को उनकी यह बात पसंद नहीं आई, जिसके कारण वो क्यूरेटर से जा भिड़े थे. जबकि अगले ही दिन इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम और कप्तान बेन स्टोक्स की पिच के ऊपर खड़े होने की तस्वीरों ने पिच क्यूरेटर के दोहरे मापदंडों पर से पर्दा उठा दिया था.

बेन स्टोक्स-रवींद्र जडेजा हैंडशेक

यह बात है मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवें दिन की. दमदार भारतीय बैटिंग के कारण मैच का ड्रॉ होना निश्चित था, लेकिन जब रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर अपना-अपना शतक पूरा करने के करीब थे, तब बेन स्टोक्स ने जडेजा की ओर हैंडशेक के लिए हाथ बढ़ाया, जिससे वो मैच को वहीं ड्रॉ घोषित कर सकें. स्टोक्स ने कहा कि क्या वो हैरी ब्रूक की बॉलिंग पर अपना शतक पूरा करना चाहते हैं. जडेजा ने हैंडशेक से इनकार कर दिया, कुछ देर बाद ही जडेजा और सुंदर, दोनों ने अपना-अपना शतक पूरा कर लिया था.

ड्यूक्स बॉल विवाद

इंग्लैंड में खेले जाने वाले टेस्ट मैचों में ड्यूक्स बॉल का इस्तेमाल होता है. खासतौर पर पहले तीन टेस्ट मैचों में ड्यूक्स बॉल जल्दी नर्म पड़ने और आकार बदलने के कारण विवाद का विषय बनी रही. यहां तक कि इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने खुद माना कि ड्यूक्स बॉल के साथ कुछ समस्याएं हैं, जिनपर ध्यान दिया जाना बेहद आवश्यक है.

रवींद्र जडेजा और ब्रायडन कार्स की टक्कर

तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया को 193 रनों का लक्ष्य मिला था. भारतीय टीम के बड़े-बड़े सूरमा जल्दी अपना विकेट गंवा चुके थे, लेकिन रवींद्र जडेजा ने एक छोर संभाला हुआ था. इसी बीच जडेजा एक शॉट खेलने के बाद गेंद की तरफ देखते हुए भाग रहे थे, लेकिन गेंदबाज ब्रायडन कार्स से जा टकराए. कार्स को देख ऐसा लगा जैसे उन्होंने जडेजा को पीछे खींचने का प्रयास किया. दोनों के बीच बहस को शांत करवाने के लिए बेन स्टोक्स को बीच में आना पड़ा था.

शुभमन गिल इंग्लैंड के बल्लेबाजों से भिड़े

लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और जैक क्रॉली दूसरी पारी में काफी देरी से मैदान पर आए थे. इंग्लैंड टीम पर आरोप लगाए गए कि वो जानबूझकर खेल में देरी का प्रयास कर रही है. भारतीय कप्तान शुभमन गिल को इस कारण गुस्सा आ गया, जो क्रॉली के पास जाकर उंगली दिखाकर गुस्सा करते दिखे थे.

यह भी पढ़ें:

क्या बारिश आने पर बदल जाते हैं टेस्ट क्रिकेट के रूल? कैसे होता है विजेता का फैसला; जानें ICC का नियम



Source link