Gautam Gambhir: भारतीय टीम के सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा पर तलवार लटकी है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर की मुश्किलें बढ़नी तय है. ऐसा माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद गौतम गंभीर के भविष्य पर बड़ा फैसला संभव है. दरअसल पिछले साल जुलाई में गौतम गंभीर भारतीय टीम के हेड कोच बने थे. इसके बाद से भारतीय टीम 6 टेस्ट मैचों के अलावा श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज गवां चुकी है. बहरहाल ऐसा माना जा रहा है कि मुख्य कोच गौतम गंभीर के भविष्य के बारे में अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के प्रदर्शन के आधार पर समीक्षा की जायेगी.
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद गौतम गंभीर पर गिरेगी गाज?
इसके अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली के करियर पर लगातार कयास लग रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि दोनों भारतीय दिग्गज जल्द इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं है. इस ड्रेसिंग रूम में अनबन चल रही है. हालांकि, इन दावों में कितनी सच्चाई है यह कहना मुश्किल है, लेकिन भारतीय टीम के लगातार लचर प्रदर्शन का असर हेड कोच गौतम गंभीर के भविष्य पर होना तय है. बताते चलें कि भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था.
गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया का लचर प्रदर्शन
वहीं, इसके बाद भारतीय टीम अपने घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से हार गई. इस तरह भारतीय टीम को तकरीबन 12 साल बाद अपने घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया की हार का सिलसिला यहीं नहीं रूका… भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई. इस दौरे पर मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-1 से हरा दिया. भारतीय टीम तकरीबन 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हारी. बहरहाल भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इसके अलावा भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर पर तलवार लटकी है.
ये भी पढ़ें-