टॉन्सिल इंफेक्शन: गले में खराश और निगलने में तकलीफ टॉन्सिलाइटिस का पहला लक्षण हो सकता है. इसमें टॉन्सिल्स सूज जाते हैं और गले में दर्द, बुखार और सांस की बदबू जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं.

थ्रोट इंफेक्शन: अगर गले में जलन और लगातार खराश हो रही है, तो यह फैरिंजाइटिस का संकेत हो सकता है. यह बैक्टीरियल या वायरल इंफेक्शन की वजह से होता है और समय पर इलाज न मिलने पर बढ़ सकता है.

एलर्जी: धूल, परागकण या प्रदूषण से होने वाली एलर्जी भी गले में खराश का कारण बन सकती है. एलर्जी से पीड़ित लोगों को अक्सर खांसी, आंखों में पानी और छींक की समस्या भी रहती है.

एसिड रिफ्लक्स: पेट का एसिड ऊपर आकर गले में पहुंच जाए तो खराश और जलन महसूस हो सकती है. इसे गैस्ट्रोएसोफेजियल रिफ्लक्स डिजीज भी कहा जाता है और लंबे समय तक इसे नज़रअंदाज़ करना खतरनाक हो सकता है.

थायरॉइड की समस्या: थायरॉइड ग्रंथि में सूजन या अन्य समस्याओं के कारण भी गले में दर्द और खराश हो सकती है. यह स्थिति हार्मोनल असंतुलन से जुड़ी होती है और जांच करवाना बेहद जरूरी है.

गले का कैंसर: लंबे समय तक बनी रहने वाली खराश, आवाज में भारीपन, खून आना या निगलने में परेशानी गले के कैंसर के लक्षण हो सकते हैं. शुरुआती स्टेज में पहचान होने पर इसका इलाज आसान होता है.
Published at : 18 Aug 2025 05:29 PM (IST)