KL Rahul On Batting At Gabba: गाबा टेस्ट में केएल राहुल ने शानदार पारी खेलते हुए टीम इंडिया को मजबूती प्रदान की. राहुल की पारी ने टीम इंडिया को फॉलोऑन से बचने में मदद की. उन्होंने टिकाऊ बैटिंग करते हुए 139 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 84 रन बनाए. एक तरफ भारतीय टीम लगातार विकेट गंवा रही थी, दूसरी तरफ केएल राहुल क्रीज पर डटे हुए थे. अब राहुल ने अपनी इस पारी का राज खोलते हुए गेम प्लान के बारे में बात की.
चौथे दिन के खेल के बाद राहुल ने कहा, “देखिए, मुझे पूरा यकीन है कि हर किसी का अपना-अपना प्लान होता है. आपको टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में थोड़ी किस्मत की जरूरत होती है. पहले 10-15 ओवर थोड़ा आत्मविश्वास आता है तो आप अच्छा महसूस करने लगते हैं और यहां ऑस्ट्रेलिया में कूकाबुरा गेंद की गति और उछाल के साथ खेलने का आनंद लेना शुरू कर देते हैं.
राहुल ने आगे कहा, “यह हर किसी के लिए उन पहली 20-30 गेंदों को पार करने के बारे में है और हर कोई ऐसा करने की पूरी कोशिश कर रहा है और यह एक लंबी सीरीज है. शुरुआती 30 ओवर में आप सिर्फ एक चीज कर सकते हैं वह है अपना डिफेंस मजबूत करना. कोशिश करें और सम्मान करें कि पहले 30 ओवर गेंदबाज का वक्त है और उन्हें अपना वक्त दें, गेंदों को छोड़ें, जितना हो सके उतना टाइट खेलने की कोशिश करें और फिर कोशिश करें गेंद पुरानी हो जाने पर भुनाने के लिए. तो यह मेरी योजना है और यह बहुत सरल है. मुझे यकीन है कि यह हर किसी के लिए योजना है.”
केएल राहुल ने आगे गेंदें छोड़ने को लेकर कहा, “यह बहुत जरूरी है. सिर्फ मेरे नहीं, बल्कि दोनों तरफ से ओपनर्स के लिए. हमने एडिलेड में भी देखा था जब रात में मैकस्वीनी और लाबुशेन ने अच्छा खेला था, उन्होंने गुड लेंथ की गेंदें छोड़ी थीं. ऑस्ट्रेलिया में के बारे में यह अच्छी बात है. अगर आपको पेस और बाउंस की आदत हो जाती है, तो आप बाउंस पर यकीन कर सकते हैं और आप गेंदों को बाउंस पर छोड़ सकते हैं जो उन्होंने हमें पिछले मैच में दिखाया था.”
ये भी पढ़ें…
विजय हजारे टॉफी से हुए नजरअंदाज तो पृथ्वी शॉ का छलका दर्द, BCCI पर खड़ा कर दिया बड़ा सवाल