भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का समापन हो चुका है, जिसमें दोनों टीमों ने दो-दो मैच जीते. शुभमन गिल इस सीरीज के सबसे सफल बल्लेबाज रहे, जिन्होंने कुल 754 रन बनाए. रनों के मामले में कोई दूसरा बल्लेबाज गिल के आसपास भी नहीं रहा. वहीं सिराज कुल 23 विकेट चटका कर सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए. यहां जानिए भारत के ये दोनों धुरंधर आईसीसी रैंकिंग्स (ICC Rankings) में किस स्थान पर हैं.

गिल-सिराज की ICC रैंकिंग

भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल अभी टेस्ट में बल्लेबाजों की रैंकिंग में नौवें स्थान पर हैं और उनके रेटिंग 754 है. टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में शुभमन गिल के अलावा ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल भी हैं. पंत अभी सातवें और जायसवाल आठवें स्थान पर हैं. फिलहाल बल्लेबाजों के टॉप-5 में कोई भारतीय नहीं है.

दूसरी ओर मोहम्मद सिराज टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग के टॉप-20 में भी नहीं हैं. सिराज अभी रैंकिंग में 27वें पायदान पर हैं और उनकी रेटिंग 605 है. टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में भारतीयों की लिस्ट देखें तो उनमें जसप्रीत बुमराह (1) और रवींद्र जडेजा (14) मोहम्मद सिराज से आगे हैं.

टेस्ट में भारत के टॉप-5 बल्लेबाज

टेस्ट में भारत के टॉप-5 बल्लेबाज ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल हैं. गिल, पंत और जायसवाल टॉप-10 में शामिल हैं, जबकि जडेजा 29वें और राहुल 36वें पायदान पर हैं.

  • ऋषभ पंत – 7वां स्थान
  • यशस्वी जायसवाल – 8वां स्थान
  • शुभमन गिल – 9वां स्थान
  • रवींद्र जडेजा – 29वां स्थान
  • केएल राहुल – 36वां स्थान

टेस्ट में भारत के टॉप-5 गेंदबाज

टेस्ट में जसप्रीत बुमराह सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विश्व के नंबर-1 गेंदबाज हैं. टेस्ट में टॉप-5 भारतीय गेंदबाजों की सूची में रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर हैं.

  • जसप्रीत बुमराह – पहला स्थान
  • रवींद्र जडेजा – 14वां स्थान
  • मोहम्मद सिराज – 27वां स्थान
  • कुलदीप यादव – 28वां स्थान
  • वाशिंगटन सुंदर – 46वां स्थान

यह भी पढ़ें:

2025 एशिया कप में खेलेंगे बाबर आजम? पाकिस्तान की टी20 टीम में होगी वापसी; कमबैक पर आया अपडेट



Source link