ओवल टेस्ट में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 204 रन बना लिए हैं. स्टंप्स तक करुण नायर 52 रन बनाकर खेल रहे हैं, वहीं मैनचेस्टर टेस्ट के शतकवीर वाशिंगटन सुंदर अभी 19 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. दोनों के बीच 51 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. पहला दिन बारिश से प्रभावित रहा, जिसके कारण पहले सेशन का खेल जल्दी समाप्त करना पड़ा. वहीं लंच के बाद काफी देर से मैच शुरू हुआ, क्योंकि ओवल मैदान में बार-बार बारिश आती रही.

बारिश से प्रभावित रहा पहला दिन

मैच से पहले बारिश हो रही थी, जिसके कारण टॉस में कुछ मिनट की देरी हुई. खैर इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया और खेल तय समय पर ही शुरू हुआ. यशस्वी जायसवाल की खराब फॉर्म बदस्तूर जारी है, जो सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. सीरीज में भारत के सबसे विश्वसनीय बल्लेबाज बने रहे केएल राहुल इस बार महज 14 रन बनाकर आउट हो गए. पिच में नमी के चलते गेंद फंस कर आ रही थी और बहरत ने पहले 2 विकेट महज 38 रन पर गंवा दिए थे.

साई सुदर्शन को एक बार फिर शुरुआत मिली, जिन्होंने 38 रन बनाए लेकिन उन्हें बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए. कप्तान गिल भी सेट हो चुके थे, 21 रन बनाकर खेल रहे थे लेकिन जल्दबाजी के चक्कर में रन आउट हो गए. मैनचेस्टर में शतक लगाने वाले रवींद्र जडेजा भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए, जिन्होंने सिर्फ 9 रन बनाए. ध्रुव जुरेल को ऋषभ पंत की जगह प्लेइंग इलेवन में लाया गया था, जिन्होंने बाहर की गेंद पर बल्ला लगा दिया और स्लिप में कैच थमा बैठे. जुरेल ने 19 रन बनाए.

उम्मीद की किरण बने करुण नायर

ओवल टेस्ट से पूर्व करुण नायर ने 6 पारियों में सिर्फ 131 रन बनाए थे. पांचवें टेस्ट को करुण नायर के लिए आखिरी उम्मीद के रूप में देखा जा रहा है और उन्होंने भी अभी तक इस मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. नायर ने इंग्लैंड दौरे पर पहली फिफ्टी लगाई है. यह करुण नायर की टेस्ट क्रिकेट में 9 साल में आई पहली हाफ-सेंचुरी भी है, क्योंकि 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ ट्रिपल सेंचुरी के बाद उन्होंने कभी टेस्ट में 50 रनों का आंकड़ा भी नहीं छुआ.

यह भी पढ़ें:

सेमीफाइनल में फ्लॉप एबी डिविलियर्स, लेकिन 46 वर्षीय खिलाड़ी ने ठोका तूफानी अर्धशतक; ऑस्ट्रेलिया के सामने 187 का लक्ष्य



Source link