2025 में शुभमन गिल ने बतौर भारतीय टेस्ट कप्तान अपने सफर की शुरुआत की है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उनके सामने बेन स्टोक्स के रूप में एक अनुभवी कप्तान था. गिल की कप्तानी वाली युवा टीम इंडिया ने अंग्रेजों को कड़ी टक्कर भी दी. गिल और स्टोक्स दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों में से एक हैं और साल में करोड़ों रुपयों की कमाई कर लेते हैं. यहां आप उनके नेट वर्थ में अंतर जानकर हैरान रह जाएंगे.
शुभमन गिल या बेन स्टोक्स, कौन ज्यादा अमीर?
सबसे पहले भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की बात करें तो, टाइम्स नाउ के मुताबिक गिल उनका नेट वर्थ करीब 34 करोड़ रुपये है. BCCI, IPL, स्पॉन्सरशिप डील और कुछ बिजनेस इन्वेस्टमेंट शुभमन गिल की कमाई के कुछ मुख्य स्रोत हैं. गिल, BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट की ग्रेड A में आते हैं, जिसके तहत उन्हें सालाना 5 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है. IPL 2025 में उन्होंने 16.50 करोड़ रुपये की तंख्वाह ली थी. वो इसके अलावा स्पॉन्सरशिप डील्स से भी अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं.
अब बात करें इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की, तो उपलब्ध जानकारी अनुसार उनका नेट वर्थ करीब 13 मिलियन यूएस डॉलर्स आंका गया है. भारतीय मुद्रा में यह रकम 113 करोड़ रुपये से अधिक है. स्टोक्स की कमाई का एक मुख्य स्रोत ECB है, जो उन्हें सालाना 3.3 मिलियन यूएस डॉलर यानी 28 करोड़ रुपये से अधिक की सैलरी देता है. स्टोक्स एंडोर्समेंट डील्स से भी खूब कमाई कर लेते हैं. रिपोर्ट्स अनुसार वो एडिडास और रेड बुल समेत कई बड़ी कंपनियों का प्रमोशन करके सालाना साढ़े 8 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर लेते हैं.
गिल-स्टोक्स का करियर
एक तरफ बेन स्टोक्स हैं, जो क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं. स्टोक्स ने 272 मैचों के इंटरनेशनल करियर में 11,080 रन बनाने के साथ-साथ 30 विकेट भी लिए हैं. दूसरी ओर शुभमन गिल अब भी अपने करियर के शुरुआती दौर में हैं. उन्होंने अब तक 112 मैचों के इंटरनेशनल करियर में 5,968 रन बना लिए हैं.
यह भी पढ़ें:
ओवल टेस्ट में ऐसा क्या हुआ? मोहम्मद सिराज को बीच मैदान में मांगनी पड़ी माफी; तस्वीर वायरल