शुभमन गिल बतौर कप्तान टेस्ट के बाद वनडे में भी रोहित शर्मा की जगह लेने के लिए तैयार खड़े हैं. ये दावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने किया है. वह इंग्लैंड दौरे पर गिल की कप्तानी से खूब प्रभावित हुए. कैफ ने कहा कि लॉर्ड्स में विरोधियों से कहासुनी के बाद 5वें टेस्ट में वह बहुत शांत दिखे, जब ब्रूक और रुट के बीच साझेदारी हुई तब भी वह गुस्से में नजर नहीं आए.
इंग्लैंड दौरे पर से पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, इसके बाद बीसीसीआई ने नए टेस्ट कप्तान के रूप में शुभमन गिल के नाम का ऐलान किया. बतौर कप्तान पहली टेस्ट सीरीज में उन्होंने कई रिकार्ड्स बनाए. कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “गिल की कप्तानी पर कई सवाल उठे, मेरे अनुसार उन्होंने इस बड़े मौके को खूब भुनाया. पहली ही सीरीज में उनका नाम डॉन ब्रैडमैन के साथ जोड़ा जाने लगा, 3 टेस्ट के बाद कि वह ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.”
शुभमन गिल वनडे में भी रोहित शर्मा की जगह कप्तान बनने के लिए तैयार
मोहम्मद कैफ ने कहा, “टेस्ट के बाद वनडे की कप्तानी भी गिल को मिल जाएगी, क्योंकि रोहित शर्मा बतौर कप्तान वनडे में और कितने समय तक खेलेंगे, ये हमको नहीं पता. शुभमन गिल उनकी जगह लेने के लिए वहां बिल्कुल तैयार खड़े हैं. वाइट बॉल क्रिकेट में उनका बल्ला चलता है, जब रोहित जाएंगे तो गिल को उनकी जगह कप्तानी दी जाएगी.”
गौतम गंभीर की बतौर हेड कोच हो सकती थी आखिरी टेस्ट सीरीज
मोहम्मद कैफ ने इस वीडियो में एक और बड़ा दावा किया. उनके अनुसार अगर इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं होता तो गौतम गंभीर की बतौर हेड कोच ये आखिरी टेस्ट सीरीज भी हो सकती थी. उन्होंने कहा, “सबसे ज्यादा दबाव इस दौरे पर गंभीर पर था. गंभीर हेड कोच के तौर पर इतना अच्छा काम कर नहीं पाए. न्यूजीलैंड से घर पर हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया में हारे, यहां भी 2-1 से पीछे थे. अगर इंडिया आखिरी टेस्ट हार जाती तो सबसे ज्यादा आलोचना गंभीर की ही होती, और मुझे लगता है कि अगर भारत 5वां टेस्ट हार जाता तो बतौर हेड कोच गंभीर की ये आखिरी टेस्ट सीरीज हो सकती थी, इतना दबाव था उनके ऊपर.
इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल ने बनाए कई रिकॉर्ड
बतौर कप्तान पहले ही दौरे में शुभमन गिल ने वो कर दिखाया, जो सौरव गांगुली, एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा अपने टेस्ट करियर में नहीं कर पाए. उन्होंने 5 मैचों की 10 पारियों में 754 रन बनाए, वह एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय और दुनिया के दूसरे कप्तान बने. उनसे आगे सिर्फ ब्रैडमैन (810) हैं. उन्होंने सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ा, उन्होंने 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक सीरीज में 732 रन बनाए थे.
शुभमन गिल ने इस सीरीज में 269 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली, इसके बाद इसी मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 161 रन बनाकर इतिहास रचा. उन्होंने दोनों पारियों में 430 रन बनाए. वह एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने.