Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants Live Match: गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज आईपीएल 2025 का 64वां मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा. आज के मैच में जीत या हार से प्लेऑफ पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि लीग मैच पूरे होने से पहले ही आईपीएल 2025 की टॉप 4 टीमें मिल चुकी हैं. लेकिन गुजरात आज का मैच जीतकर आईपील पॉइंट्स टेबल में टॉप पर ही रहना चाहेगी. वहीं लखनऊ की टीम इस टूर्नामेंट को अच्छी यादों के साथ समाप्त करने की कोशिश करेगी.
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जॉस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कागिसो रबाडा और प्रसिद्ध कृष्णा.
इम्पैक्ट प्लेयर- मोहम्मद सिराज.
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
मिशेल मार्श, एडन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, शहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, आवेश खान और रवि बिश्नोई.
इम्पैक्ट प्लेयर- विलियम ओरूर्के.