Gujarat Titans Player Kagiso Rabada: गुजरात टाइंट्स के प्लेयर कागिसो रबाडा पर ड्रग्स लेने के चलते बैन लगाया गया था. अब इस खिलाड़ी की टीम में वापसी हो सकती है, क्योंकि रबाडा पर लगा बैन अब हट चुका है. उन्होंने ड्रग सेवन उपचार कार्यक्रम भी पूरा कर लिया है, जिसके बाद अब इस खिलाड़ी की आईपीएल टूर्नामेंट में वापसी हो सकती है.

गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी की टीम में वापसी

कागिसो रबाडा गुजरात टाइटंस के लिए इस आईपीएल सीजन की शुरुआत में दो मैच खेल चुके हैं. इस खिलाड़ी ने पहला मैच पंजाब किंग्स और दूसरा मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला. इसके बाद रबाडा को उनके देश दक्षिण अफ्रीका बुला लिया गया, क्योंकि उन्हें प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन करने का दोषी पाया गया था. खिलाड़ी के प्रतिबंधित ड्रग्स का सेवन करने की वजह उन्हें नियमों के अनुसार कुछ समय के खेल से दूर रखा गया.

क्या है रबाडा का पूरा मामला?

कागिसो रबाडा ने भारत आने से पहले जनवरी में SA20 के दौरान डोपिंग टेस्ट कराया था. खिलाड़ी का ये डोपिंग टेस्ट में रिजल्ट पॉजिटिव आया. इस वजह से दक्षिण अफ्रीका के डोपिंग निरोधक नियमों के मुताबिक अस्थायी समय के लिए रबाडा के क्रिकेट खेलने पर बैन लगाया गया था. इस बात की जानकारी एक प्रेस रिलीज के जरिए सामने आई.

रबाडा को मिल गई परमिशन

रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका में ड्रग सेवन उपचार के दो सत्र ठीक तरह से पूरे किए, जिसके बाद इस खिलाड़ी से निलंबन को हटा लिया गया. इस निलंबन के हटते ही अब रबाडा को आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलने की अनुमति मिल गई है. गुजरात टाइटंस के अगले मैचों में रबाडा नजर आ सकते हैं. आईपीएल पॉइंट्स टेबल में इस समय गुजरात चौथे नंबर की टीम बनी हुई है.

यह भी पढ़ें

WWE: जॉन सीना की एक्स गर्लफ्रेंड की मिन्नतों का नहीं पड़ा असर, WWE का टोटल दिवाज पर बड़ा एक्शन!



Source link