Sai Kishore Call To England: गुजरात टाइटंस के स्टार गेंदबाज साई किशोर को इंग्लैंड में बुलाया गया है. काउंटी चैंपियनशिप के इस सीजन में दो मैचों के लिए साई किशोर के साथ सरे (Surrey) टीम ने डील की है. वे काउंटी चैंपियनशिप के इस सीजन में पहुंचने वाले छठवें खिलाड़ी होंगे. साई किशोर के अलावा ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ भी काउंटी चैंपियनशिप डिविजन 1 में खेलते नजर आएंगे.

साई किशोर जाएंगे इंग्लैंड

साई किशोर रणजी ट्रॉफी 2025-26 के लिए तमिलनाडु के साथ जुड़े हैं. वहीं अब इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में सरे टीम के लिए खेलते नजर आएंगे. बाएं हाथ के इस स्पिन गेंदबाज ने आईपीएल 2025 में अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीता था. साई किशोर गुजरात टाइटंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज थे. वहीं आईपीएल 2025 में स्पिन गेंदबाजों में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में भी साई किशोर दूसरे नंबर पर रहे थे.

आईपीएल 2025 में साई किशोर का जलवा

साई किशोर ने आईपीएल के 18वें सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए 15 मुकाबले खेले, जिनमें इस युवा खिलाड़ी ने 19 विकेट लिए. वहीं बाएं हाथ का ये स्पिन गेंदबाज 2024 में भी GT टीम का हिस्सा था, तब इस खिलाड़ी को केवल पांच मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें साई किशोर ने सात विकेट लिए थे. लेकिन आईपीएल 2025 में अपनी गेंदबाजी का लोहा साई किशोर ने मनवाया. इसके चलते ही अब उन्हें इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में दो मैच खेलने के लिए बुलाया गया है.

यह भी पढ़ें

कप्तान के तौर पर डेब्यू टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज? देखें वियान मुल्डर के साथ लिस्ट में कौन-कौन शामिल





Source link