मंगलवार का दिन, लंदन स्थित ओवल मैदान में भारतीय टीम अभ्यास कर रही थी. भारतीय गेंदबाज रन-अप के लिए अपना मार्क सेट कर रहे थे, लेकिन तभी टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को किसी की तरफ उंगली दिखाकर गुस्सा करते देखा गया. वो उंगली, ओवल मैदान के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस पर उठा रहे थे. इसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. पांचवें टेस्ट से पहले इस लड़ाई के विषय ने सबका ध्यान खींचा, लेकिन अब भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने झगड़े की वजह बताते हुए बड़ा खुलासा किया है.

भारतीय कोच ने बताई वजह

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने मीडिया से वार्ता के दौरान बताया, “हम जब पिच को देख रहे थे, तब उन्होंने हमें पिच से 2.5 मीटर दूर रहने के लिए कहा. हमने जॉगर पहने हुए थे, इसलिए उनका बर्ताव बहुत अजीब था. हमारे जूतों में कोई स्पाइक नहीं लगे थे, इसलिए हमारी कोई गलती नहीं थी. हमने ग्राउंड को कोई क्षति नहीं पहुंचाई. ये पिच है, प्रदर्शनी के लिए कोई एंटीक वस्तु नहीं.”

क्यों आया गौतम गंभीर को गुस्सा?

सितांशु कोटक ने एक और बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि जब भारतीय सपोर्ट स्टाफ आइस बॉक्स के पास था, तब क्यूरेटर ने चिल्लाते हुए अपनी बात कही थी. गंभीर को यह बात अच्छी नहीं लगी, जिस लहजे में क्यूरेटर चिल्लाया था उसके कारण गंभीर भड़क उठे. वायरल वीडियो में गौतम गंभीर काफी देर तक क्यूरेटर की तरफ उंगली उठाकर गुस्सा करते दिखे थे.

ड्रामा से भरी रही है भारत-इंग्लैंड सीरीज

भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज में ड्रामा युक्त कई सारे लम्हे देखे गए हैं. लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट दूसरी पारी में 90 सेकेंड देरी से मैदान में उतरे थे, इस पर भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कड़ी आपत्ति जताई थी. वहीं मैनचेस्टर टेस्ट जब ड्रॉ की ओर आगे बढ़ रहा था तब रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर अपने शतक के बेहद करीब थे, लेकिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स हैंडशेक का ऑफर देकर मैच को जल्दी समाप्त कर देना चाहते थे.

यह भी पढ़ें:

Ind vs Eng, 5th Test Weather Report: ओवल टेस्ट में बारिश बन सकती है विलेन, जानें कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज



Source link