भारत के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी चर्चा का विषय बन गए हैं. उन्होंने एमएस धोनी से लेकर गौतम गंभीर पर भी तंज कस दिया है. एक तरफ उन्होंने कहा कि एमएस धोनी ने कप्तान रहते उन्हें कभी सपोर्ट नहीं किया. अब उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को ‘पाखंडी’ बता दिया है. तिवारी और गंभीर, दोनों के रिलेशन ज्यादा अच्छे नहीं रहे हैं. उनका दिल्ली में खेले गए एक रणजी मैच में गाली-गलौज की घटना किसी से छुपी नहीं है. मनोज तिवारी ने भारत बनाम पाकिस्तान मैच के संदर्भ में गंभीर पर तंज कसा है.
क्रिक ट्रैकर के साथ वार्ता के दौरान मनोज तिवारी ने गौतम गंभीर के एक पुराने इंटरव्यू का जिक्र किया, जिसमें गंभीर का कहना था कि तब तक भारत को पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए, जब तक बॉर्डर पार से आतंकवाद रुक नहीं जाता. मनोज ने गंभीर के पाकिस्तान के साथ ना खेलने वाले उस बयान का भी जिक्र किया, जो उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद दिया था. गंभीर के शब्द स्पष्ट थे कि टीम इंडिया को पाकिस्तान के साथ कोई मैच नहीं खेलना चाहिए, ये बयान उन्होंने टीम इंडिया के हेड कोच रहते दिया था.
पाखंडी हैं गौतम गंभीर…
गौतम गंभीर के पुराने बयान कुछ और बयां कर रहे थे. अब आलम यह है कि एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत एक या दो नहीं बल्कि 3 बार हो सकती है. 14 सितंबर को उनका ग्रुप मैच होगा और उसके बाद दोनों टीम सुपर-4 स्टेज और फिर फाइनल में पहुंचती हैं, इस तरह दोनों टीमों की 3 बार भिड़ंत हो सकती है.
मनोज तिवारी ने कहा, “मैं हमेशा से गौतम गंभीर को एक पाखंडी समझता आया हूं. वो पाखंडी हैं क्योंकि वो जब कोच नहीं थे तो उनका कहना था भारत और पाकिस्तान के बीच मैच नहीं होना चाहिए. वो अब क्या करेंगे? गंभीर अब उस टीम इंडिया के हेड कोच हैं, जो एशिया कप में पाकिस्तान के साथ खेलने वाली है. गंभीर यह कहकर इस्तीफा क्यों नहीं दे देते कि वो उस भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनेंगे, जो पाकिस्तान के साथ खेलने वाली है.”
यह भी पढ़ें: