What Is Elite Performance Decline Syndrome: विराट कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में शतक बनाया, लेकिन इसके बाद लगातार 2 टेस्ट मैचों में बुरी तरह फ्लॉप रहे. पूर्व भारतीय कप्तान के फॉर्म पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. बहरहाल अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के खराब फॉर्म पर बड़ा बयान दिया है. ग्रेग चैपल का मानना है कि विराट कोहली एलीट परफॉर्मेंस डिक्लाइन सिंड्रोम से जूझ रहे हैं. लिहाजा, वह लगातार सस्ते में पवैलियन लौट रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं एलीट परफॉर्मेंस डिक्लाइन सिंड्रोम क्या होता है?
‘विराट कोहली में एलीट परफॉर्मेंस डिक्लाइन सिंड्रोम के लक्षण दिख रहे हैं…’
ग्रेग चैपल का मानना है कि विराट कोहली में एलीट परफॉर्मेंस डिक्लाइन सिंड्रोम के लक्षण दिख रहे हैं, क्योंकि वो अपनी पारी की शुरुआत संभलकर करते हैं. EPDS का पहला दिखाई देने वाला संकेत खिलाड़ी के क्रीज पर नजरिए में एक छोटा लेकिन साफ बदलाव है. उन्होंने कहा कि विराट कोहली अपनी दबंग शुरुआत के लिए जाने जाते थे, लेकिन अब हालात बदले नजर आ रहे हैं. पिछले कुछ सालों दबंग शुरुआत के बजाय संभलकर शुरुआत कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि विराट कोहली का फॉर्म सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गज क्रिकेटरों जैसा है.
एलीट परफॉर्मेंस डिक्लाइन सिंड्रोम क्या होता है?
एलीट परफॉर्मेंस डिक्लाइन सिंड्रोम एक ऐसी स्थिति है जो एथलीटों के प्रदर्शन को प्रभावित करती है, जब वे अपने करियर के चरम पर पहुंचने के बाद प्रदर्शन में गिरावट का अनुभव करते हैं. इसकी अलग-अलह वजहें हो सकती हैं. इसमें शारीरिक और मानसिक थकान, चोट और प्रेरणा की कमी शामिल है. बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में विराट कोहली लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने दावा किया कि विराट कोहली एलीट परफॉर्मेंस डिक्लाइन सिंड्रोम से जूझ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
एक टेस्ट में 10 विकेट और शतक… 146 साल के इतिहास में सिर्फ 3 खिलाड़ी कर सके ये कारनामा