Shreyas Iyer Connection to Yuzvendra Chahal Wife Dhanashree Verma: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा के अलग होने का विषय चर्चाओं में हैं. अटकलें हैं कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो तक कर दिया है. एक तरफ तलाक की अफवाहें उड़ रही हैं, वहीं भारतीय लेग-स्पिन गेंदबाज द्वारा किया गया एक सोशल मीडिया पोस्ट जैसे तलाक की खबरों में आग में घी डालने का काम कर रहा है. याद दिला दें कि युजवेंद्र चहल की वाइफ का नाम काफी समय से एक अन्य भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर के साथ भी जोड़ा जाता रहा है.

श्रेयस अय्यर को पहली बार धनश्री वर्मा के साथ तब देखा गया जब उनका एक डांस वीडियो जमकर वायरल हुआ था. उसके बाद से ही कयास लगाए जाते रहे हैं कि श्रेयस और धनश्री अच्छे दोस्त हैं. मगर श्रेयस और धनश्री के रिलेशन में एक और एंगल जुड़ा हुआ है. दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्ठ अय्यर की धनश्री वर्मा से काफी अच्छी दोस्ती है क्योंकि उन दोनों का प्रोफेशन डांस है और दोनों ही कोरियोग्राफर हैं. यही कारण है कि श्रेयस और धनश्री को सामाजिक इवेंट्स में एकसाथ देखा जा चुका है.

श्रेयस और धनश्री की दोस्ती में श्रेष्ठा का भी हाथ है, लेकिन श्रेयस-धनश्री के रिलेशनशिप की खबरें अफवाह से अधिक कुछ नहीं हैं. मगर दूसरी ओर यह देखने योग्य बात होगी कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा अपने-अपने जीवन को लेकर क्या फैसला लेते हैं. यह भी दावा किया जा चुका है कि यह कपल पिछले 3 महीनों से अलग रह रहा था.

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के रिलेशनशिप की शुरुआत कोविड महामारी के दौरान हुई थी. उस समय चहल ने डांस सीखने के इरादे से धनश्री से संपर्क साधा था. उसके बाद उनकी दोस्ती हुई और फिर दिसंबर 2020 में उन्होंने शादी रचाई थी.

यह भी पढ़ें:

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने खरीदी टी20 लीग, विश्व भर के टॉप खिलाड़ी जमाएंगे रंग





Source link