आंखों के नीचे सूजन: अगर आपकी आंखों के नीचे लगातार सूजन बनी रहती है, तो ये किडनी से जुड़ी समस्या का संकेत हो सकता है.

पीली और थकी हुई त्वचा: किडनी की खराबी से खून में टॉक्सिन्स का स्तर बढ़ने लगता है, जिससे त्वचा मुरझाई हुई, पीली और थकी-सी दिख सकती है.

चेहरे पर बार-बार मुंहासे: किडनी अगर विषैले तत्व ठीक से बाहर नहीं निकाल पा रही हो, तो उसका असर स्किन पर दिखता है. बार-बार पिंपल्स निकलना भी एक संकेत है.

होंठ और आंखों के आसपास सूखापन: किडनी की गड़बड़ी से शरीर में पानी की कमी हो जाती है, जिससे होंठों और आंखों के आसपास की त्वचा सूखने लगती है.

चेहरे पर सूजन: किडनी शरीर में अतिरिक्त पानी नहीं निकाल पाती, जिससे चेहरे पर खासकर सुबह-सुबह सूजन दिखाई देती है. यह सूजन धीरे-धीरे बढ़ती है और दिक्कत देती है.

डार्क सर्कल्स और थकान भरा चेहरा: किडनी की खराबी से शरीर में टॉक्सिन्स जमा होने लगते हैं, जिससे आंखों में डार्क सर्कल्स और लगातार थकान दिखने लगती है.

स्किन में खुजली होना: जब किडनी खराब होती है तो स्किन ड्राय और खुजलीदार हो जाती है, क्योंकि फॉस्फोरस और अन्य टॉक्सिन्स खून में जमा होने लगते हैं.
Published at : 04 Aug 2025 04:39 PM (IST)