Champions Trophy 2025 IND vs PAK Tickets: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फैंस भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को देखना खूब पसंद करते हैं. अक्सर इस मुकाबले को फैंस टीवी पर देखने की बजाय स्टेडियम से देखने पर ज्यादा तरजीह देते हैं. इसी के चलते भारत-पाकिस्तान मैच की टिकट की कीमत बहुत ज्यादा हो जाती है. इस बार भी ऐसा ही हुआ. मुकाबले की टिकट करीब 3 लाख रुपये (भारतीय रुपये) तक पहुंची.
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जानी है, लेकिन टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा. इस मैच को लेकर सामने आई जानकारी में बताया गया कि मुकाबले की टिकट की कीमत करीब 3 लाख रुपये तक गई.
Geo TV की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की टिकट की सबसे कम कीमत 500AED (United Arab Emirates Dirham) करीब 11, 870 भारतीय रुपये थी. वहीं मुकाबले के सबसे महंगे टिकट की कीमत 12,500AED (2,96,752 भारतीय रुपये) तक गई.
19 फरवरी से होगी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत
गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा. वहीं टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी.
बताते चलें कि टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल दुबई में खेला जाएगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान में होगा. वहीं फाइनल मुकाबला कहां होगा यह इस बात पर निर्भर करेगा कि टीम इंडिया फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है या नहीं. अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है, तो खिताबी मैच दुबई में होगा. वहीं टीम इंडिया के फाइनल में नहीं पहुंचने पर खिताबी मैच पाकिस्तान में होगा.
ये भी पढ़ें…