S Badrinath On Ravindra Jadeja: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मुकाबला 6 फरवरी को खेला जाएगा. वहीं, इसके बाद रोहित शऱ्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रवाना हो जाएगी. बहरहाल, पिछले दिनों इंग्लैंड वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया. इस भारतीय टीम में ऑलराउंडर रवींन्द्र जडेजा अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे.

‘मुझे नहीं लगता था कि रवींन्द्र जडेजा को स्क्वॉड में चुना जाएगा…’

भारतीय स्क्वॉड में ऑलराउंडर के तौर पर अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर के अलावा रवींन्द्र जडेजा को शामिल किया गया है, लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर एस. बद्रीनाथ ने रवींन्द्र जडेजा के चयन पर हैरानी जताई है. एस. बद्रीनाथ ने कहा कि मुझे लगता है कि कुछ स्पॉट के लिए चयन थोड़ा ट्रिकी है, लेकिन मैं इमानदारी से कहूं तो रवींन्द्र जडेजा के चयन ने मुझे हैरान किया. मुझे नहीं लगता था कि रवींन्द्र जडेजा को स्क्वॉड में चुना जाएगा, क्योंकि उस स्पॉट के लिए चयन आसान नहीं था. साथ ही अगर कोई खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में नहीं खेलेगा, तो उसे स्क्वॉड में क्यों चुना जाएगा?

गौरतलब है कि पियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. वहीं, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला 20 फरवरी को खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान की चुनौती होगी. भारत और पाकिस्तान की टीमें 23 फरवरी को भिड़ेंगी. वहीं, भारत अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला 2 मार्च को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें-

दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान ट्राई सीरीज के लिए किया टीम का एलान, 8 फरवरी को पहला मैच; जानें सारी डिटेल्स

2025 चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, पैट कमिंस बाहर! जानें अब कौन बनेगा कप्तान



Source link