ICC Latest Rankings: आईसीसी ने बुधवार (12 मार्च) को ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में 76 रनों की मैच विनिंग पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को रैंकिंग में फायदा हुआ है. वह तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. शुभमन गिल ने अपना टॉप का स्थान बनाए रखा है. हालांकि विराट कोहली को रैंकिंग में नुकसान हुआ है.
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव को भी आईसीसी रैंकिंग में फायदा हुआ है. उन्होंने तीन पायदान ऊपर छलांग लगाई है, वह 650 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरी स्थान पर आ गए हैं. पहले वो छठे नंबर पर थे.
Champions Trophy finalists receive big boost in the latest ICC Men’s Player Rankings 👊
Read more ⬇️https://t.co/YM26ak85wm
— ICC (@ICC) March 12, 2025
अपडेट जारी है.