India vs Pakistan Champions Trophy 2017 Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो चुका है, लेकिन आगामी रविवार के दिन एक महामुकाबला होने वाला है. 23 फरवरी का दिन, जब चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान आमने-सामने आएंगे. यह टूर्नामेंट का पांचवां मैच होगा. दोनों टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक एक-एक मैच खेल चुकी है, एक तरफ टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया था. वहीं पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली थी. यह कुल छठी बार होगा जब चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने आ रहे होंगे. यहां आइए जानते हैं तब क्या हुआ था जब इस टूर्नामेंट में दोनों देशों की आखिरी भिड़ंत हुई थी.
फखर जमान और मोहम्मद हफीज ने तोड़ी टीम इंडिया की कमर
भारत और पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी भिड़ंत 2017 में हुई थी. दोनों देश, ग्रुप स्टेज और फिर सेमीफाइनल की चुनौती को पार कर फाइनल में आ पहुंचे थे. चैंपियंस ट्रॉफी 2017 (Champions Trophy 2017) के फाइनल में पाक टीम ने पहले खेलते हुए 338 रन बना डाले थे. भारतीय गेंदबाजों की फखर जमान ने जमकर कुटाई की, जिन्होंने 114 रन की पारी खेली. जमान के आउट होने के बाद मोहम्मद हफीज पर भी बड़े शॉट खेलने का भूत सवार था. हफीज ने 37 गेंद में 57 रन की पारी खेली. जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन रवींद्र जडेजा और केदार जाधव ने काफी ज्यादा इकॉनमी रेट से रन लुटाए थे.
भारतीय बल्लेबाजी का निकला दम
2017 चैंपियंस ट्रॉफी में गत विजेता के रूप में आई भारतीय टीम के सामने फाइनल में 339 रनों का विशाल लक्ष्य था. मोहम्मद आमिर की तेज और स्विंग होती गेंदों ने भारतीय टॉप ऑर्डर की धज्जियां उड़ा दी थीं. 33 रन के स्कोर तक रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली की त्रिमूर्ति पवेलियन लौट गई थी. युवराज सिंह कुछ देर क्रीज पर डटे रहे, जिन्होंने 22 रन बनाए. उनके अलावा एमएस धोनी और केदार जाधव महज 9 रन बनाकर आउट हो गए.
अकेले हार्दिक कुछ ना कर पाए
नंबर-7 पर बैटिंग करने आए हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी में परिपक्वता दिखाई. उनके 76 रनों की बदौलत ही भारत 150 के स्कोर को पार कर पाया था, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिला. हार्दिक ने अपनी 43 गेंद में 76 रनों की पारी में 4 चौके और 6 छक्के लगाए. मगर टीम इंडिया कुल 158 रनों पर ही सिमट गई. इस तरह पाकिस्तान पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता बना था.
यह भी पढ़ें:
IND vs PAK: भारत बनाम पाकिस्तान मैच में हुई अब तक की 5 सबसे खतरनाक लड़ाइयां