Mohammed Rizwan, Temba Bavuma & Mitchell Santner: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है. वहीं, इससे पहले पाकिस्तान अपनी सरजमीं पर साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज खेलेगा. इस ट्रॉय-सीरीज का पहला मुकाबला 8 फरवरी को खेला जाएगा. बहरहाल, इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावूमा और कीवी कप्तान मिचेल सैंटनर को शॉपिंग करवाते नजर आ रहे हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शेयर किया वीडियो
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावूमा और कीवी कप्तान मिचेल सैंटनर का यह वीडियो कराची का है. इस वीडियो में तीनों कप्तान शॉपिंग करते दिख रहे हैं. वहीं, पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान दोनों को दुकानों में अलग-अलग चीजें दिखा रहे हैं, जिसे मिचेल सैंटनर और टेंबा बावूमा बड़ी शिद्दत से देख रहे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Souvenir shopping with the captains ©️✨
Rizwan leads the way as Santner and Bavuma explore the best finds!#3Nations1Trophy pic.twitter.com/MeAPEvDWxD
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 7, 2025
📸 Captains checking out the local souvenirs 🛍️💫#3Nations1Trophy pic.twitter.com/BnFF5u8K66
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 7, 2025
पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका ट्रॉय-सीरीज का शेड्यूल क्या है?
बताते तलें कि पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ट्रॉय-सीरीज का आगाज 8 फरवरी से हो रहा है. पहले मुकाबले में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. इसके बाद न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला 10 फरवरी को खेला जाएगा. जबकि तीसरे मुकाबले पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की भिड़त होगी. यह मुकाबला 12 फरवरी को खेला जाएगा. वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल 14 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Champions Trophy 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच दुबई में होगा मुकाबला, हेड टू हेड कैसा रहा है रिकॉर्ड?