Mohammed Rizwan Reaction: आज से चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट का आगाज हो रहा है. इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. बहरहाल, इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी टीम की संभावनाओं पर बात रखी. दरअसल, मोहम्मद रिजवान का मानना है कि पाकिस्तान टीम दबाव के समय बिखर जाती है, इस कमजोरी पर काम करना होगा. मोहम्मद रिजवान ने रिपोर्टर के सवाल पर कहा कि आप अगर हमारे पिछले प्रदर्शन को देखेंगे तो पाएंगे कि हमारी टीम दबाव के समय बिखरती रही, लेकिन अब सुधार करने का वक्त आ गया है.

‘अगर आप पिछले 10 सालों का हमारा रिकॉर्ड देखें तो पाएंगे कि हम…’

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा कि अगर आप पिछले 10 सालों का हमारा रिकॉर्ड देखें तो पाएंगे कि हम दबाव में बिखरने की प्रवृति से जूझते रहे हैं. हालांकि, हमारी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है, हमने बड़े मुकाबले जीते हैं, हमने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के अलावा टेस्ट रैंकिंग्स में नंबर-1 टीम बने हैं, लेकिन दबाव में बिखरने की आदत को सुधारने की दरकार है. मुझे उम्मीद है कि हम इस चीज को नहीं दोहराएंगे. दरअसल, पिछले दिनों पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राय-सीरीज फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. तब न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था.

बताते चलें कि इस बार पाकिस्तान डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर टूर्नामेंट में उतर रहा है. पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का खिताब जीता था. तब अहमद शहजाद की कप्तानी वाली पाकिस्तान ने भारत को फाइनल में हराया था. बहरहाल, यह देखना मजेदार होगा कि पाकिस्तान अपनी घरेलू सरजमीं पर किस तरह टाइटल को डिफेंड करता है?

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड-

फखर जमान, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, उस्मान खान और सऊद शकील.

ये भी पढ़ें-

‘चैंपियंस ट्रॉफी में यह गेंदबाज कहर बरपाने वाला है…’, भारतीय स्पिनर पर रिकी पोंटिंग का बड़ा बयान

Champions Trophy 2025: हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह में कौन ज्यादा असरदार? रिकी पोंटिंग ने दिया जवाब



Source link