Sourav Ganguly Prediction For Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी. इस बार की चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी, लेकिन टीम इंडिया अपने मुकाबले दुबई में खेलेगी. टूर्नामेंट से पहले भविष्यवाणियों दौर तेज हो चुका है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भविष्यवाणी करते हुए चार सेमी फाइनलिस्ट टीमों का नाम बताया. 

गांगुली ने अपनी भविष्यवाणी में बताईं चार सेमी फाइनलिस्ट टीमों में पाकिस्तान का नाम शामिल नहीं किया. बता दें कि पाकिस्तान टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है. इसके अलावा इस बार पाक टीम टूर्नामेंट की मेजबानी भी कर रही है. तो आइए जानते हैं कि पाकिस्तान के अलावा गांगुली ने किन चार टीमों को सेमी फाइनलिस्ट के रूप मे चुना. 

सौरव गांगुल की भविष्यवाणी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने स्पोर्ट्स तक पर बात करते हुए भविष्यवाणी में सबसे पहले टीम इंडिया का नाम लिया. इसके अलावा उन्होंने बाकी तीन टीमों में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को शामिल किया. हालांकि गौर करने वाली बात यह रही कि गांगुल ने न्यूजीलैंड को सेमी फाइनलिस्ट के रूप में नहीं चुना. अब देखना दिलचस्प होगा कि गांगुली की भविष्यवाणी कितनी ठीक साबित होती है. 

19 फरवरी से शुरू होगी चैंपियंस ट्रॉफी 

गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा. वहीं टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेलेगी. भारतीय टीम का दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को होगा. टूर्नामेंट का फाइनल 09 मार्च को खेला जाएगा. फाइनल कहां खेला जाएगा, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है या नहीं. 

टूर्नामेंट में शामिल होने वाली 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है ग्रुप-ए में बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंडिया और पाकिस्तान को रखा गया है. वहीं ग्रुप-बी में दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को रखा गया है. 

 

ये भी पढ़ें…

भारत की जीत पर अमिताभ बच्चन ने इंग्लैंड के लिए मजे, बिग बी ने जो कहा उससे अंग्रेजों को लगेगी मिर्ची



Source link